सभी शहरों में अपना मेयर बनाएगी भाजपा- किसानों की सबसे बड़ी हितैषी है भाजपा : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू

by
जालंधर। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को जालंधर में कहा कि भाजपा किसानों के सबसे बड़ी हितैषी है। उन्होंने कहा कि इसी कारण केंद्र सरकार ने धान की फसल की खरीद के लिए 44 हजार करोड़ रुपये पंजाब सरकार को जारी किए। बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस के सांसद किसानों को फसल का पैसा कम मिलने के आरोप लगा रहे हैं।
कांग्रेस के पंजाब से सांसदों ने लोकसभा में तख्तियां लेकर किसानों को कम पैसा मिलने के खिलाफ प्रदर्शन किया। यदि कांग्रेस में दम है तो वह पंजाब के राज्यपाल, प्रधानमंत्री गृहमंत्री अमित शाह से इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करे। कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी क्योंकि कांग्रेस का आप से गठबंधन है।
‘सभी शहरों में अपना मेयर बनाएगी भाजपा’ :  उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत के लिए भाजपा 100 प्रतिशत तैयार है। पहले भी बातचीत हुई है और आगे भी यह प्रयास करेगी कि किसानों से बातचीत हो। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों को भाजपा के खिलाफ गुमराह करने के पीछे आम आदमी पार्टी की सरकार ही काम कर ही है। केंद्रीय मंत्री ने कि आम आदमी पार्टी को नगर निगम चुनाव में सफलता नहीं मिलेगी।
भाजपा सभी शहरों में अपना मेयर बनाएगी। लोग जान गए हैं कि विकास के लिए केंद्र से ही पैसा आना है और भाजपा के मेयर होंगे तो केंद्र से आने वाला पैसा विकास पर ही खर्च होगा। केंद्र के भेजे पहले अरबों रुपए के फंड करप्शन की भेंट चढ़ गए हैं और मौका आने पर इसकी जांच होगी। कोई भी भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं।  नगर निगम चुनाव में जीत का दावा करते हुए बिट्टू ने कहा कि विधानसभा के उपचुनाव पूरी तरह से देहात के इलाकों में थे जहां भाजपा कभी चुनाव नहीं लड़ी। इन विस क्षेत्रों में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। अब तो चुनाव ही शहर में है और लोकसभा चुनाव की बात कर लें तो भाजपा ने शहर में लीड हासिल की थी।
    जालंधर में ही 60 वार्ड पर भाजपा आगे रही थी। मीडिया से बातचीत में रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आम आदमी में फूट है। आप ने पंजाब में दो प्रधान लगा दिए हैं और इनमें जल्द ही टकराव देखने को मिलेगा। निगम चुनाव में आप पार्टी बिखर जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा अभी तक प्रधान की कुर्सी पर नहीं बैठे पाए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान से उनकी बनती नहीं है और एक बार भी दोनों साथ नजर नहीं आए है।
12 रेलवे स्टेशनों का 270 करोड़ रुपये से हो रहा विकास : रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि फिरोजपुर डिवीजन में पंजाब के 12 रेलवे स्टेशनों को 270 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनः विकसित किया जा रहा है जिनमें जालंधर कैंट, ढंडारी कलां, फिल्लौर, फगवाड़ा, कोटकपूरा, मुक्तसर, फिरोजपुर कैंट, फाजिल्का, मोगा, होशियारपुर, कपूरथला, गुरदासपुर और पठानकोट सिटी शामिल हैं।
उन्होंने जालंधर कैंट स्टेशन का निर्माण पूरा होते ही वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी दिलाने की बात कही। इस मौके पर उनके साथ पूर्व निकायमंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व सांसद सुशील रिंकू, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन सरबजीत मक्कड़ और डीआरएम फिरोजपुर डिवीजन संजय साहू सहित रेल अधिकारी मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दो साल में ही लोग ‘आप’ से ऊब चुके : शिअद ने मतदाताओं का भरोसा खो दिया हैं – प्रताप सिंह बाजवा

चंडीगढ़ : देशभर में सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। पहले चरण का चुनाव हो चुका है। पंजाब की सभी सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। इसके मद्देनजर...
article-image
पंजाब

पटियाला में कूड़े के ढेर में मिले रॉकेट लॉन्चर : पुलिस ने इलाका किया सील

पटियाला : पटियाला में राजपुरा रोड पर एक स्कूल के नजदीक कूडे़ के ढेर से सात आठ रॉकेट लॉन्चर बरामद हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और विस्फोटक सामग्री को कब्जे...
पंजाब

किसानों के हक में मुलाजिमों ने एक दिन की भूख हड़ताल की |

गढ़शंकर: पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसिज फैडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर किसानों के समर्थन में दिए जा रहे धरनों में शामिल होकर मुलाजिमों ने एक दिन की भूख हड़ताल की। कुल हिंद किसान सभा द्वारा का....
article-image
पंजाब

गर्ल्स कालेज मानसोवल में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

गढ़शंकर : महाराज ब्रह्मा नंद भूरीवाले गरीबदासी राणा गजिंदर चंद गर्ल्स कॉलेज, मानसोवाल में मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत इस दौरान एनएसएस की प्रोग्राम अफसर कमलेश रानी के नेतृत्व में एनएसएस यूनिट...
Translate »
error: Content is protected !!