सभी शहरों में अपना मेयर बनाएगी भाजपा- किसानों की सबसे बड़ी हितैषी है भाजपा : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू

by
जालंधर। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को जालंधर में कहा कि भाजपा किसानों के सबसे बड़ी हितैषी है। उन्होंने कहा कि इसी कारण केंद्र सरकार ने धान की फसल की खरीद के लिए 44 हजार करोड़ रुपये पंजाब सरकार को जारी किए। बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस के सांसद किसानों को फसल का पैसा कम मिलने के आरोप लगा रहे हैं।
कांग्रेस के पंजाब से सांसदों ने लोकसभा में तख्तियां लेकर किसानों को कम पैसा मिलने के खिलाफ प्रदर्शन किया। यदि कांग्रेस में दम है तो वह पंजाब के राज्यपाल, प्रधानमंत्री गृहमंत्री अमित शाह से इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करे। कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी क्योंकि कांग्रेस का आप से गठबंधन है।
‘सभी शहरों में अपना मेयर बनाएगी भाजपा’ :  उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत के लिए भाजपा 100 प्रतिशत तैयार है। पहले भी बातचीत हुई है और आगे भी यह प्रयास करेगी कि किसानों से बातचीत हो। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों को भाजपा के खिलाफ गुमराह करने के पीछे आम आदमी पार्टी की सरकार ही काम कर ही है। केंद्रीय मंत्री ने कि आम आदमी पार्टी को नगर निगम चुनाव में सफलता नहीं मिलेगी।
भाजपा सभी शहरों में अपना मेयर बनाएगी। लोग जान गए हैं कि विकास के लिए केंद्र से ही पैसा आना है और भाजपा के मेयर होंगे तो केंद्र से आने वाला पैसा विकास पर ही खर्च होगा। केंद्र के भेजे पहले अरबों रुपए के फंड करप्शन की भेंट चढ़ गए हैं और मौका आने पर इसकी जांच होगी। कोई भी भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं।  नगर निगम चुनाव में जीत का दावा करते हुए बिट्टू ने कहा कि विधानसभा के उपचुनाव पूरी तरह से देहात के इलाकों में थे जहां भाजपा कभी चुनाव नहीं लड़ी। इन विस क्षेत्रों में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। अब तो चुनाव ही शहर में है और लोकसभा चुनाव की बात कर लें तो भाजपा ने शहर में लीड हासिल की थी।
    जालंधर में ही 60 वार्ड पर भाजपा आगे रही थी। मीडिया से बातचीत में रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आम आदमी में फूट है। आप ने पंजाब में दो प्रधान लगा दिए हैं और इनमें जल्द ही टकराव देखने को मिलेगा। निगम चुनाव में आप पार्टी बिखर जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा अभी तक प्रधान की कुर्सी पर नहीं बैठे पाए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान से उनकी बनती नहीं है और एक बार भी दोनों साथ नजर नहीं आए है।
12 रेलवे स्टेशनों का 270 करोड़ रुपये से हो रहा विकास : रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि फिरोजपुर डिवीजन में पंजाब के 12 रेलवे स्टेशनों को 270 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनः विकसित किया जा रहा है जिनमें जालंधर कैंट, ढंडारी कलां, फिल्लौर, फगवाड़ा, कोटकपूरा, मुक्तसर, फिरोजपुर कैंट, फाजिल्का, मोगा, होशियारपुर, कपूरथला, गुरदासपुर और पठानकोट सिटी शामिल हैं।
उन्होंने जालंधर कैंट स्टेशन का निर्माण पूरा होते ही वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी दिलाने की बात कही। इस मौके पर उनके साथ पूर्व निकायमंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व सांसद सुशील रिंकू, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन सरबजीत मक्कड़ और डीआरएम फिरोजपुर डिवीजन संजय साहू सहित रेल अधिकारी मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब में नशीली दवाओं का सेवन करने वाली महिलाओं की आबादी में बढ़ोत्तरी : पंजाब में नशीली दवाओं का सेवन करने वाली महिलाओं के पुनर्वास के लिए बुनियादी ढांचे की कमी

चंडीगढ़  : महिलाओं के संस्कार और स्वास्थ्य से संबंधित सामाजिक कलंकों के कारण, पंजाब में नशे की शिकार महिलाएँ मादक द्रव्यों के सेवन की चर्चा से अनुपस्थित हैं। विशेष रूप से महिलाओं के लिए...
article-image
पंजाब , समाचार

पुलिस मुलाजिम ने जड़ा बच्चे के थप्पड़ : मंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश

गुरदासपुर :  पंजाब के फूड एवं सिविल सप्लाई मंत्री लाल चंद कटारुचक्क आज धारीवाल मंडी में खरीद प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे। इस मौके पर रास्ता साफ करवाने के लिए पंजाब पुलिस के एक...
article-image
पंजाब

सीपीआईएम के लोगों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर माहिलपुर थाने के समक्ष दिया धरना

 होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा  :  आज तहसील कमेटी सीपीआईएम गढ़शंकर ने लोगों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर माहिलपुर थाने के समक्ष धरना दिया और पंजाब के डीजीपी को ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर पार्टी के...
article-image
पंजाब

Registration of pre-primary wing of

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/April 3 : All-round development of children, the Punjab Government has issued a notification to register private schools/institutions/play-way schools working in the field of early child care and education. Giving information, District Program...
Translate »
error: Content is protected !!