समरहिल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात

by

शिमला 20 अगस्त – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल ने आज यहां समरहिल के शिव बावड़ी हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। डॉ. शांडिल ने इस हादसे में जान गंवाने वाले अमित ठाकुर के परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद था जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गँवाई और कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने कहा कि बारिश का दौर अभी थमा नहीं है इसलिए अभी सजग रहने की आवश्यकता है।
इसके पश्चात उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वाले संजू ठाकुर के घर जाकर उनके पिता मोहन ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें भी सांत्वना दी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने इस हादसे में लापता नीरज ठाकुर के परिजनों से भी मुलाक़ात की और उन्हें हौंसला दिया। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घडी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि अभी तक 17 शव घटनास्थल पर मलबे से मिले हैं और बाकियों को ढूंढ़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र का भी दौरा किया और जिला प्रशासन को घटनास्थल की रेकी करने के निर्देश दिए ताकि आगामी दिनों में यहाँ किसी भी प्रकार के संभावित खतरे से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र का दौरा कर संभावित खतरे वाले पेड़ों का आंकलन कर उन्हें जल्द काटने के निर्देश दिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शाहपुर में गृह कर में एक वर्ष की अतिरिक्त छूट देने पर बनी सहमति : नगर पंचायत की साधारण बैठक आयोजित

शाहपुर, 25 अगस्त। नगर पंचायत शाहपुर की साधारण बैठक में गृह कर पर एक बर्ष की अतिरिक्त छूट देने संबंधित प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव के अनुसार वित्तीय वर्ष 22-23 को भी कर मुक्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विभागीय प्रदर्शनियों द्वारा 700 से अधिक लोगों ने जानी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं : फोक मीडिया के माध्यम से कलाकारों ने किया सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार

एएम नाथ। चंबा, (सलूणी) 24 जनवरी :   डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आज ग्राम पंचायत सलूणी में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के साथ संबद्ध मां सरस्वती...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

बहन रीता देवी ने दी मुखाग्नि: चाइना बार्डर पर शहीद हुए रोहित का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

धर्मशाला, 04 जनवरी :  अरूणाचल प्रदेश में सेना की अटलरी बटालियन में चाईना बार्डर पर पेट्रोलियम के दौरान शहीद हुए जिला काँगड़ा के शाहपुर विधानसभा के तहत लंज खास पंचायत के 25 वर्षीय रोहित...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारत के खाते में आया मेडल : मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज

नई दिल्ली । पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारत के खाते में एक भी मेडल नहीं आया था। लेकिन पहले दिन मनु भाकर ने मेडल की आस जगाई थी। दूसरे दिन हुए फाइनल...
Translate »
error: Content is protected !!