गढ़शंकर: सयुंक्त किसान र्मोचे दुारा जिओ संैटर गढ़शंकर के समक्ष 235 वें दिन रोष धरना गुरबख्श कौर चक्कगुरू की अध्यक्षता में लगाया। जिसमें सोम नाथ सतनौर का अचनचेत देहांत होने पर शौक प्रस्ताव डाला गया और दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। अन्य प्रस्ताव में पंजाब में कर्मचारियों के चल रहे संघर्ष का सर्मथन किया गया और पंजाब सरकार से कर्मचारियों की मागें पूरी करने की अपील की गई। इस दौरान तीनों कृषि कानूनों का काले कानून करार देते हुए रद्द करने व दो विधेयकों को वापिस लेने की मांग उठाई गई। एमएसपी की गरंटी देने की मांग करते हुए कहा कि जव तक किसानों की मागें केंद्र सरकार नहीं मानेगी तव तक संघर्ष जारी रहेगा। इस समय कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, शिगारा राम भज्जल, मास्टर बलवंत राम थाना, रामजी दास चौहान, सुच्चा सिंह सतनौर, बीबी सुभाष मट्टू, होशियार सिंह गोल्डी, गुरजीत सिंह गोल्डी, सुरजीत सिंह कुल्लेवाल, कैप्टन करनैल सिंह, अवतार सिंह देनोवाल कलां, जुझार सिंह मट्टू, करन संघा, कशमीर सिंह भज्जल, गुरदियाल सिंह मट्टू, नरेश कुमार कपूर, आदि मौजूद थे।
सयुंक्त कियान र्मोचे का जीओ सैंटर के समक्ष 235 वें दिन भी रोष धरना जारी
Jul 30, 2021