गढ़शंकर : 16 जुलाई: शहीद सरवन दास सरकारी मिडल स्कूल कितना में स्कूल प्रभारी हरदीप कुमार के नेतृत्व में पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन श्री सतनाम सिंह व जीओजी कैप्टन मक्खन सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की और स्टाफ से मिलकर स्कूल में फलदार तथा हर्बल पौधे लगाए। इस मौके स्कूल प्रभारी ने बच्चों को संबोधित करते पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि पेड़ मनुष्य के लिए संजीवनी हैं। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तथा उनकी संभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल प्रभारी हरदीप कुमार, चेयरमैन सतनाम सिंह, जीओजी मक्खन सिंह के साथ अध्यापकगण परमजीत सिंह, रीचा रानी, किशन सिंह आदि व विद्यार्थी उपस्थित थे।