गढ़शंकर : 21 जुलाई : शहीद सरवन दास सरकारी मिडल स्कूल कितना तथा प्राइमरी स्कूल कितना के बच्चों का स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों पर मेडिकल अधिकारी डॉक्टर संदीप सिंह, सहायक मेडिकल अधिकारी डॉ नवदीप कौर, स्टाफ नर्स बलविंदर कौर व नवजीत कौर की टीम ने स्कूल पहुंचकर सभी छात्रों के स्वास्थ्य कीवजांच की और भिन्न-भिन्न बीमारियों के लक्ष्ण वाले विद्यार्थियों के निशुल्क उपचार के लिए कार्ड बनाए गए। इस मौके डॉक्टर साहिबान ने बच्चों को तंदुरुस्त रहने के लिए कुछ नुक्ते बताते बरसात के दिनों में साफ सफाई रखने तथा खाने की और विशेष ध्यान देने की हिदायतें की। इस मौके स्कूल प्रभारी हरदीप कुमार ने स्कूल पहुंचने पर डॉक्टरी टीम का स्वागत तथा सभी बच्चों का अच्छे तरीके से चेकअप करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ संदीप सिंह, डा नवदीप कौर, बलविंदर कौर, नवजीत कौर, स्कूल प्रभारी हरदीप कुमार, अध्यापक गण रिचा रानी, सुंदर मनियम तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
फोटो :
विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांचते हुए डॉ संदीप सिंह, डॉ नवदीप कौर व टीम।