गढ़शंकर – सेहत विभाग द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने, डेंगू व मलेरिया बुखार से दूर रखने के लिए चलाये गए अभियान के तहत एसएमओ डॉ रुघवीर सिंह के दिशा निर्देश पर पीसीएच पोसी के हेल्थ इंस्पेक्टर मखन सिंह द्वारा गढ़शंकर के धमाई गांव में एंटी डेंगू शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों को डेंगू फैलने के कारण, लक्षण व उससे उपचार की जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि बरसात में पानी को इकठ्ठा न होने दिया जाए और हर शुक्रवार को ड्राई डे के रूप में मनाया जाए। इस शिविर में मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर जसपाल सिंह व राजिंदर कौर, कुलवंत सिंह, विकास राणा, दविंदर कुमार, बलवीर कौर, रीटा रानी, स्कूल स्टाफ कुलविंदर कौर, मुकेश कुमार, परमजीत सिंह व ख़ुशविन्दर कौर भी उपस्थित थे।
फ़ोटो:
धमाई स्कूल में सेहत विभाग द्वारा लगाए एंटी डेंगू व मलेरिया अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए।