गढ़शंकर – सरकार द्वारा संचालित सरकारी स्कूल नई तकनीक अपनाने के चलते वक्त के दोस्त बन गए हैं। इन स्कूलों को बेहतरीन शिक्षा संस्थान कहना सही बात होगी। इन बातों का प्रगटावा गढ़शंकर के बीत इलाके में जन्म लेकर पंजाब टेलीकॉम सर्कल जॉइंट कंट्रोलर चंडीगढ़ दूरसंचार विभाग भारत सरकार के इंचार्ज योगराज का जिन्होंने गढ़शंकर के गांव कुनैल के सरकारी स्कूल से अध्यपक के रूप से अपना कैरियर शुरू किया था जिस उपरांत वह मुख्य अध्यपक के पद पर पुहंचे। इस दौरान उन्होंने लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर जॉइंट कंट्रोलर पंजाब टेलीकॉम सर्कल के महत्वपूर्ण स्थान तक पुहंचे है। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में सरकारी स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान है जिसके लिए वह वधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि समय के अनुसार सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बदला है और मजूदा वक्त में वह विद्यार्थियों का दोस्त बनकर सामने आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में दाखिल कराए ताकि वह भी उनकी तरह उच्च पद पर आसीन हो। उन्होंने बताया कि उनका बेटा चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल का विद्यार्थी है।
सरकारी स्कूल बन गए वक्त के सच्चे दोस्त : योगराज जॉइंट कंट्रोलर पंजाब टेलीकॉम सर्कल
Apr 29, 2021