सरकारी हाई स्कूल डघाम में नशों खिलाफ जागरूकता सेमिनार आयोजित :

by

गढ़शंकर, 3 नवम्बर : आदर्श सोशल वेलफेयर सोसायटी पंजाब द्वारा संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी की अध्यक्षता में तथा मुख्याध्यापिका नवदीप सहगल के नेतृत्व में आज सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल डघाम में “धरती बचाओ बेटी बचाओ” अभियान के तहत नशा विरोधी जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविंदर कुमार, उपाध्यक्ष किरण बाला, मनजीत राम सरपंच मोरांवाली, जसप्रीत कौर, निशान लाल लाडी ब्लॉक अध्यक्ष बंगा, जरनैल सिंह मास्टर, दीदार सिंह कमेटी चेयरमैन, कमलजीत सिंह चेयरमैन प्राइमरी स्कूल, मा. हरदीप कुमार, सुखविंदर डघाम, प्रोफेसर जगदीश रॉय, दर्शन सिंह मट्टू आदि ने विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचारों के माध्यम से बच्चों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर जगदीश रॉय जी ने कहा कि नशा निम्न वर्ग और उच्च वर्ग दोनों वर्ग नशा करते हैं। निचला वर्ग अपनी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए नशे का सहारा लेता है और उच्च वर्ग अधिक लाभ के लिए युवाओं को इस दलदल में धकेलता है। सतीश सोनी ने कहा कि हमें इस काले दौर को खत्म करने के लिए खुद ही लड़ना होगा। हमारी सरकारों पर निर्भरता हमें इस मिशन में पीछे धकेल रही है। किरण बाला ने कहा कि नारी शक्ति को इस युग के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है। जब तक हम ऐसा नहीं करेंगे तब तक किसी भी सार्थक परिणाम की कल्पना करना बेमानी है। समारोह का मंच संचालन डॉ. लखविंदर कुमार ने किया। उन्होंने संस्था की अब तक की गतिविधियों पर संक्षेप में प्रकाश डाला। मुख्याध्यापिका नवदीप सहगल ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आशा है कि इस जागरूकता सेमिनार से हमारे स्कूल के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन मिलेगा और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। सोसायटी की सदस्या जसप्रीत कौर ने स्कूल प्रबंधन समिति और सेमिनार में आए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर लड़की अनमोल सपुत्री तीर्थ राम गांव खुरदां को भी सम्मानित किया गया, जिसने राज्य स्तर पर जूडो कराटे में राज्य स्तरीय खेल में दो सोने और एक सिल्वर मैडल जीताकर जीतकर अपने माता-पिता और गांव का नाम प्रदेश में रोशन किया। बेटी अनमोल ने भी संबोधित करते हुए अपने खेल और अपनी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अंत में मा. हरदीप कुमार ने स्कूल पहुंचने पर सभी शख्सियतों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अन्य के साथ अंजू रानी पंच, परमजीत कौर पंच, मैडम ज्योतिका लद्धड़, वरिंदर कौर, अंशू राणा, सुदेश बाला, ज्योति शर्मा, कमलजीत बिल्ला और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
:

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक व सांझा मोर्चा द्वारा मीटिंग करके कर्मचारियों की मांगो पूरा कराने के लिए किया विचार विमर्श

नंगल  :नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक और सांझा मोर्चा की ओर से  जनरल मीटिंग स्थानीर्य  यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें कर्मचारियों की मांगों को संगठन के नेताओं द्वारा प्रमुख्ता से उठाया गया।...
article-image
पंजाब

महिला का अधजला शव मिलने से दहशत

लुधियाना :  नूरवाला रोड ढिल्लों ग्राउंड में एक महिला का अधजला शव मिलने से दहशत मच गई। महिला की आयु लगभग 40 वर्ष थी। थाना बस्ती के एएसआई हरचरण सिंह ने बताया कि कंट्रोल...
article-image
पंजाब

छात्राओं को किया मासिक धर्म के प्रति जागरूक – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होवार में अपराजिता मैं चम्बा की के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित 

एएम नाथ। चम्बा  :   महिला एवं बाल विकास विभाग की ऒर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होवार में सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की थीम के अंतर्गत ‘अपराजिता मैं चम्बा’ के तहत...
article-image
पंजाब

सिटीजनस वेलफेयर कौंसिल गढ़शंकर हमेशा जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए तत्पर : पंकज

गढ़शंकर I पंकज कृपाल एडवोकेट, अध्यक्ष सिटीजनस वेलफेयर कौंसिल गढ़शंकर ने छात्रों के लिए जरूरतमंद परिवारों को कॉपियां वितरित करते हुए कहा कि सिटीजनस वेलफेयर कौंसिल गढ़शंकर हमेशा जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए...
Translate »
error: Content is protected !!