एएम नाथ। शिमला : भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र 2024 और 2025 के दौरान जब सामान्य चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार किया। विधायक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले पांगी क्षेत्र में पिछले 3 महीने से बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है । जिससे वहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज के इस दौर में लोगों के जीवन में बिजली न होने के कारण उनके जीवन पर कितना बड़ा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में उनके विधानसभा क्षेत्र का पिछला इलाका पांगी जहां पहले से ही पिछड़ेपन से जूझ रहा है वहीं अब प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण क्षेत्र के लोगों को बड़ी समस्याएं आ रही है।
बिजली व्यवस्था सुचारु न होने के कारण घाटी के बच्चे सही से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी घाटी के उन गरीब परिवारों को हो रही है जो अपने बच्चों को पांगी के स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। घाटी के 19 पंचायत के लोग आज प्रदेश सरकार के बेरुखी का खामियाजा भुगतने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में हुई विधायक प्राथमिकता बैठक में उन्होंने पांगी क्षेत्र की इस समस्या का जिक्र किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश सरकार की ओर से बिजली व्यवस्था की इस समस्या को सुधार नहीं किया गया।