इन पाठयक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना : डॉ. मोहिंदर कुमार सलारिया
एएम नाथ। सलूणी : राजकीय महाविद्यालय सलूणी में शनिवार को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एड-ऑन पाठयक्रमों का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मोहिंदर कुमार सलारिया के द्वारा किया गया। इन पाठयक्रमों जिनका टैगलाइन ‘छोटे कस्बे से बड़े सपनों तक’ है, का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने ‘सिविल सेवा परीक्षा को कैसे उत्तीर्ण करें’ शीर्षक पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि एड-ऑन पाठयक्रमों के संचालन से महाविद्यालय के विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षा के प्रारूप से अवगत होंगे ।
उनके अंदर समसामयिक घटनाओं के प्रति विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण विकसित होगी और प्रवक्ताओं के द्वारा उन्हें इन परीक्षाओं के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया जाएगा, इन्हीं तीन उद्देश्यों के साथ कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। उनके अनुसार सुदूर ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख बनाने की यह अनूठी पहल नयी शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है। इन कार्यक्रमों का संचालक राजनीति विज्ञान विषय के प्रवक्ता श्री गुरदेव को बनाया गया है। इस अवसर पर आंतरिक मूल्यांकन आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री दिनेश कुमार के साथ श्रीमती पिंकी देवी, श्री पंकज कुमार, श्री शुभम डोगरा और श्री सौरभ मिश्रा उपस्थित रहे।