ससुर ने बड़ी बहू से कर ली कोर्ट मैरिज : बेटा शहर में करता था नौकरी – ऐसे बना ससुर बहू के बीच रिश्ता….

by

फिरोजाबाद :  रिश्तों की डोर बेहद नाजुक होती है। इसे लंबी उम्र तक खुशहाल बनाए रखने के लिए प्यार और एक-दूसरे के प्रति विश्वास का होना बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार पति-पत्नी के बीच अन-बन के चलते अफेयर हो जाता है।  एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर देता है। ऐसा ही कुछ इस महिला के साथ हुआ। पति से दूरियां बनने के बाद वह अपने ससुर के करीब आ गई।

ससुर बहू की पूरी कहानी –  उत्तर प्रदेश  के फिरोजाबाद जिले में समाज को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। यहां एक 45 साल के सफाई कर्मचारी ने अपनी बड़ी बहू से कोर्ट में शादी रचा ली। इस दौरान उसका बेटा प्रयागराज में काम कर रहा था। घर लौटने पर बेटे को मामले की जानकारी हुई। इसके बाद उसने मां के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। इसके साथ सीएमओ कार्यालय में भी शिकायत दी गई है। सामाजिक रिश्तों को तार-तार करने वाले ससुर-बहू की यह प्रेम  कहानी पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

 कोर्ट मैरिज ससुर ने बड़ी बहू से कर ली –  फिरोजाबाद के फरिहा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया “नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने अपने पति की शिकायत करते हुए तहरीर दी है। इसमें महिला ने बताया कि उसके पति ने उसके बड़े बेटे की पत्नी के साथ कोर्ट में शादी कर ली है और वह बहू को लेकर फरार है। आरोपी ससुर फरिहा स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सफाईकर्मी है। बताया जा रहा है कि वह अपनी बहू से शादी रचाने के बाद पिछले चार महीने से शहर में कहीं रह रहा है।” इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ऐसे बना ससुर बहू के बीच रिश्ता –  फरिहा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, जसराना के गाड़ीवान निवासी 45 साल के शिल्पी वाल्मीकि फरिहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सफाईकर्मी है। 25 साल पहले उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद उसने रज्जो देवी से दूसरी शादी की थी। उससे उसके दो बेटे हुए। बड़े बेटे आकाश की शादी उसने पांच साल पहले बिहार के सिवान निवासी युवती से की थी। एक साल पहले बेटा पत्नी को घर पर छोड़ कर प्रयागराज काम करने चला गया। कुछ माह पहले जब वह लौट कर आया। तब पता चला कि उसके पिता व बहू के बीच अवैध संबंध हैं।

जानिये क्या है पूरा मामला-
सफाईकर्मी की ड्यूटी सप्ताह में तीन-तीन दिन फरिहा और हाथवंत स्वास्थ्य केंद्र पर रहती है। पीड़ित पति आकाश ने बताया कि वह छह माह पहले घर आया तो पत्नी और पिता की को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसका विरोध करने पर पिता ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान उसकी पत्नी खड़ी देखती रही। इसपर 22 अगस्त को वह अपनी पत्नी को मायके छोड़कर दूसरे फिर प्रयागराज चला गया।

आरोप है कि कुछ दिन बाद ही सफाईकर्मी गोपालगंज जाकर बहू की विदा करा लाया और उसके साथ फिरोजाबाद में किराए का मकान लेकर रह रहा है। बेटे का कहना है कि पिता ने चार माह पहले उसकी पत्नी से कोर्ट मैरिज कर ली है। बेटे ने मामले की शिकायत सीएमओ कार्यालय में भी की है। वहीं कर्मचारी की पत्नी ने थाने में शिकायती पत्र दिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लोकसभा में नेता विपक्ष बनें राहुल गांधी : सीडब्ल्यूसी की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हो रही है। यहां कांग्रेस चुनाव नतीजों की समीक्षा की जा रही है, साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी मंथन हो...
article-image
पंजाब , समाचार

बीनेवाल की दंपति से 100 ग्राम हैरोईन, पचास नशीले टीके व 3 लाख 27 हजार की ड्रग मनी बरामद कर पुलिस ने दोनों को किया ग्रिफतार

दंपति को ड्रग सप्लाई लेकर देने वाला सुनील भी ग्रिफ्तार गढ़शंकर। जिला पुलिस ऊना की गुप्त सूचना अधार पर हिमाचल प्रदेश व पंजाब पुलिस ने एसएचओ गढ़शंकर के नेतृत्व में छापेमारी कर दंपति से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊना जिले में मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित मिलेंगे मतदान केंद्र : डीसी जतिन लाल

ऊना, 3 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि ऊना जिले में सभी मतदान केंद्रों पर शतप्रतिशत न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। जिले में 516 मतदान केंद्र बनाए...
पंजाब

कार जितने किलोमीटर चलेगी, उतना ही टोल अदा करना होगा

नई दिल्ली :  पहली अप्रैल से टोल टैक्स में हुई वृद्धि की मार झेल रहे वाहन चालकों को जल्द ही महंगे टोल से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। सरकार फास्टैग सिस्टम को खत्म करके...
Translate »
error: Content is protected !!