सहमति के आधार पर’ यौन संबंध थे :अदालत ने बलात्कार के आरोपी एक डॉक्टर को जमानत देते हुए कहा सबूत बताते है

by

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने बलात्कार के आरोपी एक डॉक्टर को जमानत देते हुए कहा कि सबूत बताते हैं कि आरोपी और कथित पीड़िता के बीच ‘सहमति के आधार पर’ यौन संबंध थे। अदालत ने ‘निष्पक्ष जांच’ नहीं करने के लिए जांच अधिकारी (आईओ) को फटकार लगाई और तहकीकात के तरीके की जांच एक उच्च अधिकारी से कराने का निर्देश दिया।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धीरेंद्र राणा उस डॉक्टर की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, जिस पर इस साल 31 मई को शिकायतकर्ता से शादी के बहाने बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने (अननैचुरल सेक्स) का आरोप लगाया गया था। इसका संज्ञान लेते हुए कि शिकायतकर्ता ने अपनी आंतरिक जांच से इनकार कर दिया, जज ने कहा कि बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोपों के समर्थन में कोई चिकित्सा-विधिक (मेडिको-लीगल) मामला नहीं है।

अदालत ने कहा कि महिला ने एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश, गलत तरीके से रोकने और अन्य दंडात्मक प्रावधानों की शिकायत भी दर्ज कराई थी, जहां संबंधित आईओ ने मामला बंद करने संबंधी रिपोर्ट दाखिल की थी।

इस बात का भी संज्ञान लिया गया कि एक और एफआईआऱ दर्ज की गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता आरोपी थी। अदालत ने कहा, ”यह देखना आश्चर्यजनक है कि कथित बलात्कार के बावजूद, शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचित करने और अपने आरोपों के समर्थन में खुद की मेडिकल जांच कराने के बजाय मध्यस्थता के लिए अर्जी दी।”

अदालत ने कहा कि शिकायतकर्ता ने जांच के लिए न तो अपना फोन दिया और ना ही वह जांच में शामिल हुई, इतना ही नहीं उसने आईओ को अपना वर्तमान पता भी नहीं बताया था। अदालत ने कहा कि आरोपियों की जांच पूरी हो चुकी है और बाकी जांच रिकॉर्ड पर उपलब्ध तथ्यों के आधार पर की जानी है।

कोर्ट ने कहा, ”आरोपी किसी अन्य मामले में शामिल नहीं है और पेशे से एक डॉक्टर है। रिकॉर्ड पर रखी गई ‘चैट हिस्ट्री’ दर्शाती है कि दोनों पक्ष रिलेशन में थे और संदेशों की सामग्री का उल्लेख किए बिना, यह स्पष्ट है कि दोनों ने सहमति के आधार पर यौन संबंध जारी रखा था।”

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में 1.09 करोड़ रूपये से 73 परिवारों ने बनाए आशियाने : स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत मकान बनाने को सरकार दे रही है डेढ़ लाख रूपये

रोहित भदसाली।  जोगिन्दर नगर, 25 सितंबर :  जीवन में प्रत्येक व्यक्ति का यह सपना होता है कि उसका अपना घर हो, जिसके नीचे अपने परिवार का बेहतर तरीके से पालन पोषण कर सके। इंसान...
article-image
पंजाब

3 पुलिस कर्मचारियों की मौत, 10 से ज्यादा घायल : पंजाब पुलिस की एक बस हाईवे के किनारे खड़े ट्राले के पीछे टकराई , मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख – पीड़ित परिवारों को 2-2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान

मुकेरियां : पीएपी जालंधर से गुरदासपुर जा रही पंजाब पुलिस की एक बस होशियारपुर के मुकेरियां में हाईवे के किनारे खड़े ट्राले के पीछे जा टकराई। इस भयानक हादसे में 3 पुलिस कर्मचारियों की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

10 जगहों पर सार्वजनिक बैठक और धरना-प्रदर्शन करने पर शिमला शहर में पाबंदी

शिमला : शिमला शहर की 10 जगहों पर सार्वजनिक बैठक और धरना-प्रदर्शन करने पर पाबंदी लगा दी गई है। जिला दंडाधिकारी शिमला ने सोमवार को इस संबंध में ओदश जारी किए हैं।  इसके मुताबिक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस ने हिमाचल में नहीं पूरी की कोई गारंटी, सफेद झूठ बोल रहे हैं मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर

बिना गारंटियाँ पूरी की पोस्टर लगवाने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले मुख्यमंत्री अब हरियाणा के लोग नहीं आएँगे कांग्रेस की गारंटियों के झांसे में हिमाचल में चुनाव जैसे के फॉर्म भरवाए वैसे ही अब...
Translate »
error: Content is protected !!