गढ़शंकर। सांसद मनीष तिवारी दुारा कंद्री मंत्री भुविंद्र यादव को मिल कर और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मैंहिदवानी के साथ सटे हिमाचल प्रदेश में लगे उद्योग दुारा प्रदूषण फैलाने संबंधी बताया। जिसके बाद केंद्री प्रदूषण कंट्राल र्बोड व हिमाचल प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल र्बोड दुारा पानी के सैंपल भरे गए और अन्य किसम की जांच की। जिसके लिए लोग बचाओ गांव बचाओ संघर्ष कमेटी उनकी अभारी है। यह जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्य सरपंच कमल कटारिया ने कहा कि सांसद मनीष तिवारी प्रदूषण कि खिलाफ लगाए गए धरने में शामिल होनेआए थे। उस समय उन्होंने कमेटी को अश्वासन दिलाया था कि वह प्रदूषण के खिलाफ उनकी हर तरह से सहायता करेगें। जिसके तहत उकत कारवाई की गई।
सांसद तिवारी दुारा केंद्री मंत्री को मिलने के कारण प्रदूषण की जांच के लिए आई टीमें : कमल कटारिया
Oct 31, 2022