मोहाली : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा मोहाली, खरड़, कुराली और न्यू चंडीगढ़ में डिवेल्परों द्वारा वायदे के अनुसार लोगों को सुविधाएं ना देने का मुद्दा उठाने और इस संबंध में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखने के बाद मामले पर सख्त नोटिस लेते हुए, सीएम ने इसकी जांच हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को सौंप दी है।
सांसद द्वारा लिखे गए पत्र के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा है कि रियल एस्टेट डिवेल्परों द्वारा मोहाली, खरड़, कुराली और न्यू चंडीगढ़ में प्लाटों और फ्लैटों की बिक्री के दौरान लोगों से किए वायदे ना पूरे करके उनकी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला बहुत गंभीर है, जिसकी जांच उन्होंने हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट विभाग के प्रिंसिपल सचिव को सौंपी है और 2 सप्ताह के अंदर एक रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है।
गौरतलब है कि सांसद तिवारी के साथ स्थानीय लोगों द्वारा मुलाकात के दौरान उन्हें पेश आ रही समस्याओं के बारे में बताया गया था और जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं।