चंडीगढ़, 28 अक्टूबर: चंडीगढ़ से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी वार्ड नं. 27, सेक्टर-40 स्थित सामुदायिक केंद्र में शहर की समस्याओं पर चर्चा के लिए स्थानीय लोगों के साथ बैठक की गई। जिस दौरान चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस लक्की भी मौजूद रहे।
फेडरेशन ऑफ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सेक्टर 38, 39 और 40 के निवासियों से मुलाकात के दौरान सांसद तिवारी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हर समय लोगों की सेवा में मौजूद है। इस दौरान तिवारी ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि विकास के लिए नीयत होनी चाहिए और उन्होंने हमेशा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है।
इस अवसर पर बोलते हुए, चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस लक्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल के दौरान ही हल्के के विकास के लिए काम किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास की राह में मुश्किलें नहीं आने दी जाएंगी।
इस बैठक का आयोजन एम.सी गुरबख्श रावत और दविंदर रावत ने किया था। जहां अन्य लोगों के अलावा दलविंदर सिंह, प्रदीप कुमार, एस.के खोसला, एम.आर भाटिया, राकेश बरोटिया, तरसेम शर्मा भी मौजूद थे।