साढ़े चार करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े गए थे आरोपी : चोरी की कार को पीड़ित के घर पर किया पार्क, मालिक ने पूछा तो पिस्तौल निकाल कर किए घर पर फायर

by

श्री मुक्तसर साहिब : सीआइए स्टाफ की ओर से विगत दिन एक किलो 150 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपितों ने ही दो फरवरी की देर रात गोनियाना रोड गली नंबर नौ में किशोर कुमार के घर पर हवाई फायर किए थे।  आरोपितों के साथ दो तीन अन्य साथी भी थे। जिला पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद की गई पूछताछ के दौरान वारदात में इस्तेमाल दो पिस्तौल, चार कारतूस व दो खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं।   वहीं हरियाणा नंबर की वर्ना कार, 12 हजार की नकदी व दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। आरोपितों की पहचान सूरज सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गहरी मंडी तहसील जंडियाला गुरु अमृतसर व जश्नदीप सिंह उर्फ बल्ली पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी जंडियाला गुरु अमृतसर के रूप में हुई है। आरोपितों पर पहले भी अमृतसर व मुक्तसर में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के केस चल रहे हैं।

 एसएसपी दफ्तर मुक्तसर में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी (डी) मनमीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि तीन फरवरी को उन्हें किशोर कुमार पुत्र नेकी राम निवासी गोनियाना रोड गली नंबर नौ मुक्तसर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दो फरवरी की देर रात कार पर आए युवकों ने लगी तार को साइड पर करके उसके प्लाट में कार पार्क कर दी।

आरोपितों ने पिस्तौल निकाल कर किए घर पर फायर :   जब उसने उक्त युवकों से पूछा कि बिना अनुमति के उन्होंने उसके प्लाट में कार कैसे पार्क कर दी तो इतने में विक्की, जश्नदीप और उनके चार पांच अन्य साथियों ने उनके घर पर ईंट पत्थर मारने शुरू कर दिए। इतने में आरोपितों ने पिस्तौल निकाल कर घर पर दो फायर कर दिए। शिकायत के बाद मामले में पांच आरोपितों विक्की सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गोनियाना रोड, पवनदीप सिंह व जोबन सिंह निवासी रणिके अमृतसर,सूरज सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गहरी मंडी तहसील जंडियाला गुरु अमृतसर व जश्नदीप सिंह उर्फ बल्ली पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी जंडियाला गुरु अमृतसर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर विक्की, पवनदीप और जोबन को गिरफ्तार कर लिया गया।   जबकि सूरज व जश्नदीप सिंह फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए उन्होंने पुलिस टीमों का गठन किया। विगत दिन फिरोजपुर रोड पर सीआइए इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सेंट सहारा कालेज के पास एक वर्ना कार नंबर एचआर 26सीसी 3366 आती दिखाई दी।

कार से 150 ग्राम हेरोइन,12 हजार नकदी बरामद :   चालक ने पुलिस टीम को देखकर कार नाके से कुछ दूरी पर पीछे ही रोक ली और पीछे की तरफ मोड़ने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार को घेरा डाल कब्जे में लेकर कार में सवार दो युवकों को काबू कर कार की तलाशी ली तो उसमें से एक किलो 150 ग्राम हेरोइन,12 हजार नकदी,दो मोबाइल फोन बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपनी पहचान सूरज सिंह व जश्नदीप सिंह के रूप में बताई। आरोपितों से दो पिस्तौल,चार कारतूस व दो खोल भी बरामद हुए हैं।

एसपी मनमीत सिंह ने बताया कि पकड़ी गई एक किलो 150 ग्राम हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में करीबन साढ़े चार करोड़ की कीमत है। आरोपित हेरोइन कहां से लेकर आए हैं और कहां डिलीवर करने जा रहे थे, संबंधित पूछताछ अदालत से रिमांड लेकर आरोपितों से हिरासत में की जाएगी। एसपी मनमीत सिंह ने बताया कि आरोपित 25 वर्षीय सूरज सिंह व 23 वर्षीय जश्नदीप सिंह के खिलाफ जंडियाला गुरु अमृतसर व 23-2-2021 थाना सिटी मुक्तसर में पहले भी एनडीपीएस एक्ट का केस चल रहा है। यह केस 8-2-2019 को दर्ज हुआ था। वहीं अब मुक्तसर के सिटी में आर्म्स व थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया है।

You may also like

पंजाब

स्कूल शिक्षक दिवस के अवसर पर 80 अध्यापकों का राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मान, कैप्टन सरकार ने चार सालों में बदली पंजाब की शिक्षा प्रणाली की सूरत: विजय इंदर सिंगला

सरकारी अध्यापकों के कारण ही शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब देश भर में अग्रणी रहा: विजय इंदर सिंगला 7 लाख विद्यार्थी प्राईवेट स्कूलों को छोड़ के सरकारी स्कूलों में हुए दाखि़ल: सिंगला पटियाला 5...
पंजाब

धार्मिक संगठनों के नेताओं ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

जांच के बाद कार्रवाई कर दी जाएगी: एसएचओ ईकबाल सिंह गढ़शंकर: धार्मिक संगठनों के नेताओं ने पंचायतों की जमीनों पर नजायज कबजे कर अपने डेरे बनाने के आरोप लगाते हुए पकड़े एक व्यक्ति को...
पंजाब , समाचार

महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा महेशयाणा मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा में हजरों शिव भक्त हुए शामिल : बाबा महेशयाणा मंदिर से शाम सात वजे शुरू हुई शोभायात्रा का रात ढाई वजे हुया समापन

गढ़शंकर : महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर निकाली भव्य शोभायात्रा दौरान भगवान शिव के जयघोषों से पूरा शहर भक्तिमई हो गया। शोभायात्रा कल शाम सात वजे महंत शशि और ब्राहमण सभा गढ़शंकर के...
पंजाब

PAU-Krishi Vigyan Kendra, Hoshiarpur organizes

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Dec.10 :  PAU-Krishi Vigyan Kendra, Hoshiarpur organizes awareness camp for promotion of biofertilizers  PAU-Krishi Vigyan Kendra, Bahowal, Hoshiarpur, in collaboration with the Department of Microbiology, Punjab Agricultural University, Ludhiana, recently organized an awareness...
error: Content is protected !!