रोहित जसवाल। हरोली । सिंघ सभा गुरुद्वारा साहिब गोंदपुर बुल्ला द्वारा लिवासा ग्रुप (आईवीवाई अस्पताल) के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम के सहयोग से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष चिकित्सा दल में डॉ. आनंद (एमडी मैडिसन), डॉ. शिवदास सिद्धू (ऑर्थो विशेषज्ञ) और डॉ. वैशाली (चिकित्सा अधिकारी) शामिल थे।
निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान डाक्टरों ने 150 मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। बीडीसी टीम नवांशहर द्वारा जांच हेतु लगभग 100 मरीजों के ब्लड टेस्ट किये गए। इस चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में समस्त संगत ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
इस दौरान इंजीनियर एनआरआई कमलजीत सिंह ,राजीव भरद्वाज, सतीश कुमार बिट्टू ट्रक यूनियन , मोहिंदर सिंह , दलबीर सिंह , मनजिंदर कुमार व अश्वनी कुमार मौजूद थे।