सिख, सिखी और कांग्रेस के माथे पर अंबिका सोनी कलंक : जाखड़

by

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने कांग्रेस को अलविदा कहा
चंडीगढ़ :  पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। शनिवार को फेसबुक पर लाइव होकर जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व चापलूसों से घिरा हुआ है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पूरे देश में राजनीति करे लेकिन पंजाब को बख्शा जाए।
जाखड़ ने कहा कि आज मुझे उदयपुर में कांग्रेस की हालत देख तरस आ रहा है कि कांग्रेस का चिंतन शिविर महज फॉर्मेलिटी से ज्यादा नहीं है। जबकि जरुरत थी कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में हार के लिए कमेटी बनाती। इसका कारण खोजती। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेता और पार्टी नेतृत्व कांग्रेस की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं।
जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीद थी कि उत्तराखंड और पंजाब के अंदर पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी। ऐसा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राजनीति पूरे देश में करें परंतु पंजाब को बख्शा जाए। पंजाब ने बहुत बुरे दिन देखे हैं। पंजाब को धर्म के आधार पर नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कि सिख, सिखी और कांग्रेस के माथे पर अंबिका सोनी ने कलंक लगाया। सोनी ने हिंदुओं को बदनाम किया। कहा गया कि हिंदू बन गया सीएम तो पंजाब में आग लग जाएगी। यह काम तो आतंकवाद में ्र्य-47 भी नहीं कर पाई।

सुनील जाखड़ की तीसरी पीढ़ी कांग्रेस में है। इस बार उनके भतीजे संदीप जाखड़ कांग्रेस से विधायक बने हैं। टकसाली कांग्रेसी होने के बावजूद वह हाईकमान की उपेक्षा से नाराज रहे। जाखड़ को हाल ही में चुनाव के दौरान बयानबाजी पर नोटिस भेजा गया है।
गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस प्रधान बनाने के लिए सुनील जाखड़ को बेवजह एकदम कुर्सी से हटा दिया गया। जाखड़ इस बात से नाराज हैं कि कांग्रेस ने पहली बार पंजाब में हिंदू-सिख की बात की। वह पंजाबी हिंदू हैं और पंजाब में कभी इस तरह का भेदभाव नहीं हुआ है।

You may also like

पंजाब

बलिदान दिवस के मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को किया याद

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि भेंट की होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा :  जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस पर देश की स्वतंत्रता के...
पंजाब

नव वर्ष पर 4675 करोड़ रुपए का तोहफा देकर मोदी ने आम किसानों का दिल जीता : तीक्ष्ण सूद

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा कि नववर्ष 2025 के पहले दिन ही केंद्र में मोदी सरकार की केबिनेट ने किसानो के लिए...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश में पूजा-अर्चना की : आदि कैलाश में दर्शन और पूजन करने के बाद पीएम मोदी गूंजी पहुंचे और पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाया

उत्तराखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच कर आदि कैलाश में पूजा-अर्चना की, जिसके बाद पीएम मोदी गूंजी पहुंचे। वहीं पीएम मोदी सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में करीब 4,200...
पंजाब

जीओ कार्यालय के समक्ष धरने के 151 दिन में रोष प्रर्दशन कर मोदी सरकार खिलाफ नारेवाजी की

गढ़शंकर: सयुंक्त किसान र्मोचे दुारा जीओ कार्यालय के समक्ष क्रमवार चल रहे धरने के 151 वें दिन होशियार सिंह गोल्डी की अध्यक्षता में रोष प्रर्दशन किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेवाजी करते हुए...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!