सीएम ने अपना हेलीकॉप्टर को राहत कार्यों में लगाया: कैबिनेट के साथ फील्ड पर उतरे पंजाब सीएम भगवंत मान

by

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुश्किल वक्त में बड़ा कदम उठाते हुए अपने हेलीकॉप्टर को बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद में लगा दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री मान खुद ग्राउंड पर उतरे। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा है कि तमाम मंत्री प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद गुरदासपुर पहुंचे। उन्होंने वहां के हालात का जायजा लिया। जम्मू-कश्मीर और पंजाब के साथ हिमाचल में भारी बारिश से कफी क्षेत्रों में हालात बिगड़ गए हैं। पंजाब के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ में बीच राज्य के रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनीटरिंग खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान कर रहे हैं।

अफसरों को दिए कड़े निर्देश :  पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने गुरदासपुर और पठानकोट के बाढ़ग्रस्त गांवों में पहुंचकर न सिर्फ पीड़ितों से मुलाकात की, बल्कि हर परिवार को भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार उन्हें हर हाल में राहत पहुंचाएगी। उन्होंने अफसरों को सख्त निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर व्यक्ति की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। मान सरकार ने बाढ़ राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। राज्य प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वह 24×7 ज़मीनी स्तर पर निगरानी बनाए रखे और हर प्रभावित गांव में राहत पहुंचे। पूरी कैबिनेट को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है कि वे फील्ड में रहकर हालात पर नजर रखें और सीधा जनता से संवाद बनाए रखें।

लोगों की मदद में लगाया हेलीकॉप्टर : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपने निजी हेलीकॉप्टर को भी राहत कार्यों के लिए समर्पित कर दिया। यह हेलीकॉप्टर गुरदासपुर और पठानकोट जैसे क्षेत्रों में फंसे लोगों को तेज़ी से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में इस्तेमाल हो रहा है। इससे स्पष्ट है कि यह सरकार केवल आदेश नहीं देती, बल्कि खुद मोर्चे पर डटी रहती है। जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भी प्रभावित गांवों का दौरा कर प्रशासन के साथ मिलकर राहत सामग्री बांटी और स्थानीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सरकार का हर मंत्री, हर जिला प्रशासन, हर आपदा राहत इकाई, चाहे वह सेना हो, बीएसएफ, एनडीआरएफ या एसडीआरएफ सभी एक ही लक्ष्य के लिए समर्पित हैं, हर पंजाबी को सुरक्षित रखना।
रावी नदी का पानी कई गांवों में घुसा : 
रणजीत सागर डैम से छोड़े गए 1,10,000 क्यूसेक पानी के कारण रावी नदी का जलस्तर बढ़ा है, जिससे कई गांव में पानी पहुंच चुका हैं। लेकिन राहत कार्यों की तत्परता के चलते गुरदासपुर के गांव जग्गोचक टांडा से 70 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया और पठानकोट के गांव तास में फंसे परिवार को निकालने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। सरकार ने राहत शिविरों और लंगर की व्यवस्था भी पुख्ता की है। नरोट जैमल सिंह और तारागढ़ के स्कूलों में लंगर सेवा शुरू की गई है, जबकि कीड़ी खुर्द, कथलौर, ठूठोवाल, बमियाल, बनी लोधी, और फिरोज़पुर कलां सहित कई गांवों में राहत केंद्र संचालित हो रहे हैं। गुरदासपुर के मराड़ा, बाहमणी, गाहलड़ी और गुरुद्वारा श्री टाहली साहिब को राहत शिविरों में बदला गया है, जहां दवाइयों, भोजन और ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान : 
मुख्यमंत्री मान पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि किसानों और प्रभावित परिवारों को विशेष गिरदावरी के बाद पूरा मुआवजा दिया जाएगा। सरकार का रुख स्पष्ट है, संकट कितना भी बड़ा क्यों न हो, पंजाब सरकार और उसका हर कर्मचारी, हर मंत्री, हर संसाधन सिर्फ जनता की सेवा में समर्पित रहेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और नदियों-नालों के किनारों से दूर रहें। उन्होंने यह भी कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, सेवा का है और मान सरकार ने इस सेवा धर्म को पूरी ताकत और प्रतिबद्धता के साथ निभाया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

युवा खेल‌ भलाई बोर्ड में नियुक्त किए गए नए सदस्य – वालिया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : युवा खेल भलाई बोर्ड की ओर से एक विशेष मीटिंग का आयोजन फाइटर सपोटस जोन करतारपुर रोड कपूरथला में किया गया। इस मीटिंग में युवा खेल भलाई बोर्ड में नए सदस्य...
article-image
दिल्ली , पंजाब

निज्जर की हत्या के संदिग्धों में से एक ने सोशल मीडिया वीडियो में कहा है कि उसने स्टडी परमिट पर कनाडा में किया प्रवेश

चंडीगढ़ : सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संदिग्धों में से एक ने  सोशल मीडिया वीडियो में कहा है कि उसने स्टडी परमिट पर कनाडा में प्रवेश किया था। संदिग्ध ने...
article-image
पंजाब

आप नेता को घर के बाहर गोलियां मार कर किया घायल : अमृतसर के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल

झबाल : ग्रामीण स्तर के आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सलविंदर सिंह को घर के बाहर कल रैली से लौटते समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलियां मार कर गंभीर रुप से घायल कर देने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

आप के सांसद कंग ने लोक सभा में कर डाला अजीब दावा : 1936 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिलेगी और देश के प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे

नई दिल्ली : पंजाब के आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में खेलों से संबंधित मुद्दे उठाए। उन्होंने खेलों की दुनिया में क्या-क्या...
Translate »
error: Content is protected !!