सीएम मान ने पटियाला के पोलो ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया  :  कहा- 5500 करोड़ का रूरल डवेलपमेंट फंड रोका, किसानों को अपनी मांगें मनवाने के लिए करना पड़ रहा आमरण अनशन 

by
पटियाला : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर पटियाला के पोलो ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर अपने संबोधन में मान ने केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया।
May be an image of 7 people and text सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। केंद्र ने बिना वजह के पंजाब का 5500 करोड़ का ग्रामीण विकास फंड रोक रखा है। जिसके चलते विकास कार्य रुके पड़े हैं।
May be an image of 2 people and text
यही नहीं किसान पिछले करीब एक साल से बार्डरों पर आंदोलन पर बैठे हैं। पहली बार है कि किसानों को अपनी मांगें मनवाने के लिए आमरण अनशन करना पड़ रहा है। केंद्र को जल्द से जल्द इन किसानों को बुलाकर इनकी मांगें पूरी करनी चाहिए।
May be an image of one or more people and textकिसान देश के अन्नदाता हैं, इनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए। आगे कहा कि देश को आजाद हुए इतने साल हो गए, लेकिन शहीदों के सपने अभी भी साकार नहीं हो सके हैं।
May be an image of 1 person
अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में मान ने बताया कि साल 2024 में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाते हुए 173 लोगों को रिश्वत लेते पकड़ा गया, जिनमें 10 गजटिड, 129 नॉन गजटिड, 32 पुलिस मुलाजिम व 24 पटवारी शामिल रहे। वहीं लोगों को उनके घरों के नजदीक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पंजाब में 881 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं, जिनमें अब तक 2 करोड़ 70 लाख लोग चेकअप कराने के बाद दवाएं ले चुके हैं।
May be an image of 3 people
पंजाब में 50 हजार नौजवानों को सरकारी नौकररियां दी गईं। बिजली के क्षेत्र में भी सरकार सराहनीय काम कर रही है। अपने वादे के मुताबिक 90 फीसदी घरों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। सरकार की ओर से पावरकाम को बिजली सब्सिडी का भुगतान भी समय से किया जा रहा है। यही नहीं पंजाब को बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 540 मेगावाट का जीवीके थर्मल प्लांट खरीदा गया। पछवारा कोयला खान शुरू होने से 1000 करोड़ की सालाना बचत हुई, जो महंगा कोयला खरीदने पर खर्च होता था।
May be an image of 4 people
सड़क सुरक्षा फोर्स की शुरुआत करने से सड़क हादसों में 48 फीसदी मौतें कम हुईं। 18 टोल प्लाजा बंद किए। जिससे लोगों के सालाना 225 करोड़ रुपये की बचत हुई। मान ने कहा कि पौने तीन साल के कार्यकाल में आप की सरकार ने पंजाब की तरक्की व खुशहाली के प्रयास में सही दिशा में कदम उठाए हैं। इससे पहले सीएम मान ने परेड से सलामी ली।
May be an image of 5 people and text स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सीएम मान ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित किया। इस मौके पर जरूरतमंदों को इलेक्ट्रॉनिक ट्राइसाइकिल और सिलाई मशीनें दी गईं। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली शख्सियतों को भी सीएम मान की ओर से सम्मानित किया गया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब में रहेगी 2 दिन की सरकारी छुट्टी : दफ्तर, स्कूल और बैंक रहेंगे बंद

चंडीगढ़। पंजाब में 2 और 3 अक्टूबर (बुधवार और गुरुवार) को सार्वजनिक अवकाश रहेगा क्योंकि बुधवार को गांधी जयंती है और गुरुवार को महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रि कलश स्थापना है जिसके कारण यह...
article-image
पंजाब

विधायक शीतल अंगुराल के घर के बाहर पक्का मोर्चा लगाया : बेघर हुए लतीफपुरा के लोगों और किसानों ने बस्ती दानिशमंदा में

जालंधर : 9 दिसंबर 2022, से बेघर हुए लतीफपुरा के लोगों की सरकार से आस टूट रही है। शनिवार को लतीफपुरा मुड़ बसेवा कमेटी बस्ती दानिशमंदा में टेंट लगाकर और कई दिनों का राशन...
article-image
पंजाब

सेठ रोहताश जैन ने रोटरी आई बैंक एवं कार्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी को भेंट की 50 हजार की अनुदान राशि

 होशियारपुर :  रोटरी आई बैंक एवं कार्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी द्वारा कार्नियल ब्लाइंडनैस को दूर करने के पथ पर किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर एवं सराहना करते हुए शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं...
article-image
पंजाब

15 इंजेक्शन व 500 नशीली गोलियों के साथ दो गिरफ्तार

गढ़शंकर, 1 फरवरी  : थाना गढ़शंकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 15 नशे के इंजेक्शन व 5 सौ नशे की गोलियां बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी...
Translate »
error: Content is protected !!