गढ़शंकर : तहसील कमेटी सीपीआई (एम) गढ़शंकर ने डीएसपी गढ़शंकर के कार्यालय के सामने बदतर कानून व्यवस्था व लोग मसलों को लेकर धरना दिया और पंजाब के डीजीपी को एक मांग पत्र भेजा इस पार्टी के जिला सचिव एवं राज्य सचिवालय सदस्य गुरनेक सिंह भज्जल तथा राज्य कमेटी सदस्य एवं तहसील सचिव महिंदर कुमार बढ़ोयान ने कहा कि आज पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गयी है।
रोजाना हत्याएं हो रही हैं, नशीले पदार्थ लगातार बेचे जा रहे हैं, अवैध खनन भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है, जंगल पहाड़ लगातार काटे जा रहे हैं, ओवरलोडेड टिप्पर लगातार सड़क तोड़ रहे हैं और उनके दुर्घटनाग्रस्त होने से गढ़शंकर में 18 मौतें हो चुकी हैं, लेकिन सरकार .कुंभ करने का सपना सो गया है।
नेताओं ने आगे कहा कि कोट फतूही में चोरों ने सुनार की दुकानों में सेंध लगाकर लाखों रुपये का सामान ले लिया, लेकिन अभी तक एक भी व्यक्ति प्रशासन की पकड़ में नहीं आया है। इस मौके पर नीलम बढ़ोयान, अच्छर सिंह, सुरिंदर कोर चुंबर, हरभजन अटवाल , मोहन लाल, बलदेव राज सतनौर , प्रेमी, शेर जंग प्रेम राणा , गुरबख्श कोर चक गुरु, पालो सुन्नी ,कश्मीर सिंह किसान सभा, राजिंदर सिंह पूर्व सरपंच, महिंदर सिंह पूर्व सरपंच पुरखोवाल , परमजीत नंबरदार चक्क सिंघा, बख्शीश कौर सतनौर , कमलजीत कौर बढ़ोयान , सोहन सिंह नंबरदार भज्जल , राकेश कुमार ने भी संबोधित किया।