सीबीआई ने पंजाब के 10 अफसरों को दिल्ली किया तलब : दिल्ली में शराब घोटाले के मामले की जांच की आंच अब पंजाब के अफसरों पर

by

चंडीगढ़ : दिल्ली में शराब घोटाले के मामले की चल रही जांच की आंच अब पंजाब के 10 अफसरों तक पहुंच गई है। इस घोटाले में सीबीआई ने कार्रवाई की गति को तेज करते हुए पंंजाब के आबकारी व कर विभाग के 10 अफसरों को समन जारी कर दिल्ली तलब कर लिया है। अब अफसरों से दिल्ली शराब घोटाले के बारे में पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि पंजाब की नीति में कोई गड़बड़ी तो नहीं है। हालांकि यह जानकारी पुख्ता सूत्रों पर आधारित है। लेकिन दिल्ली किन दस अफसरों को तलब किया है,उनके बारे में कोई भी सीनियर अधिकारी बताने को तैयार नहीं हैं।
उलेखनीय है कि दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने कुछ समय पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और अब राज्य के दस अफसरों को बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में तलब किया गया है। इससे पहले मामले में पंजाब के कुछ अफसरों पर केंद्रीय एजेंसियों ने दबिश भी दी थी। प्रदेश सरकार की ओर से लाई गई नई शराब नीति पर भी विपक्षी पार्टियों के नेता पहले दिन से सवाल उठाते रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तो केंद्रीय मंत्रालय को पत्र लिखकर पंजाब की आबकारी नीति की जांच करने की मांग उठाई थी। कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा भी पंजाब के गवर्नर व केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। इसके इलावा संसद में बहस के दौरान हरसिमरत कौर बादल इस मामले को उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब में हुए शराब घोटाले की जांच मांग कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के हाथ शराब नीति दौरान बनाया व्हट्स ऐप ग्रुप लग गया है। जिसमें से चैट रिकवर कर ली है। जिससे कई नेताओं व अफ़सरों की चिंताएं बढ़ गई है।
यह है मामला :.
आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति 17 नवंबर 2021 को लागू की थी। पॉलिसी के तहत शराब कारोबार को प्राइवेट प्लेयर्स के हाथों में सौंप दिया गया था और उसी के सह उक्त शराब नीति पर विवाद शुरू हो गया था। आप की दिल्ली सरकार पर आरोप है कि शराब की दुकानों के टेंडर देने के बाद शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित वित्तीय लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई। जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ। इसी मामले मे दिल्ली सरकार के पावरफुल मंत्री मनीष सिसोदिया ग्रिफ्तार किए जा चुके है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

झटका हिमाचल निवासियों को डीजल महंगा : 83 की जगह 86 रुपए से ऊपर पहुंच

शिमला : हिमाचल प्रदेश में डीजल महंगा हो गया है। सुक्खू सरकार ने नए मंत्री बनाने के साथ ही प्रदेश के लोगों को महंगाई का झटका भी दिया। प्रदेश में डीजल पर VAT को...
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुक्खू के रडार पर : औद्योगिक क्षेत्रों में वर्षों से एक ही जगह पर डटे अधिकारी और कर्मचारी

शिमला : हिमाचल के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में वर्षों से एक ही जगह पर डटे अधिकारी और कर्मचारी मुख्यमंत्री सुक्खू के रडार पर हैं। मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की रिपोर्ट तलब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पर्यटकों के लिए कैफे, रेस्टोरेंट, ट्री-हाउस : गोबिंद सागर झील के अंदरौली झोर पर 26.10 हेक्टेयर भूमि पर एथनो बोटेनिकल पार्क का निर्माण कार्य प्रगति पर

10 करोड़ से गोबिंद सागर झील के किनारों पर पर्यटन के लिए तैयार हो रही सुविधाएं, जल मार्ग से जुड़ेंगे दोनों झोर ऊना, 14 जूनः नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण गोबिंद सागर झील कुटलैहड़ विस...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सामूहिक बलात्कार मामले में 11 दोषियों को दी गई छूट रद्द : बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों को सजा में छूट देने वाले गुजरात सरकार का सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया रद्द

नई दिल्ली  : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिए अपने एक बड़े फैसले में गुजरात दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो को बड़ी राहत दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों को...
Translate »
error: Content is protected !!