सुक्खू सरकार जारी रखेगी योजना : हिमाचल में महिलाओं को बसों में 50 फीसदी की मिलती रहेगी छूट

by
शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी की छूट बंद नहीं होगी। महिलाओं के लिए रियायती सफर सरकार जारी रखेगी।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इसको लेकर अभी तक न तो कोई चर्चा हुई है और न ही कोई प्रस्ताव तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि 19 मई को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं लाया जा रहा है। न्यूनतम बस किराया 10 रुपए करने व बस किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह चर्चा थी कि सरकार महिलाओं को दी जाने वाली छूट को भी बंद कर देगी।
2200 करोड़ के घाटे में HRTC
एचआरटीसी का कुल घाटा 2200 करोड़ है। निगम का प्रति किलोमीटर बस संचालन का खर्चा करीब 80 रुपये है, जबकि आय बेहद कम है। प्रदेश सरकार एचआरटीसी को सालाना करीब 700 करोड़ रुपये की ग्रांट सरकार देती है। सरकार का प्रयास है कि निगम की माली हालत सुधार कर ग्रांट कम करें। इसी के मद्देनजर सरकार ने किराए में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा कई सुधारात्मक कदम भी उठाए हैं। इससे पहले एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक में निजी स्कूलों के बस पास की दरें दोगुनी करने और रियायती कार्ड की दरें दोगुनी कर वैधता अवधि दो साल से घटाकर एक साल करने का निर्णय लिया जा चुका है।
हालांकि, निगम प्रबंधन के प्रयासों से आय में बढ़ोतरी होनी शुरू हुई है। बीते सालों के मुकाबले इस साल निगम की मासिक कमाई बढ़ी है। निगम अपने कर्मियों को महीने की पहली तारीख पर वेतन जारी कर रहा है। इससे पहले वेतन जारी करने की कोई निर्धारित तिथि नहीं होती थी, जिससे निगम के 13,000 कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। हालांकि, पेंशन को लेकर अभी भी दिक्कत है।
जीरो टिकट पर फिर आदेश जारी
एचआरटीसी ने एक बार फिर परिचालकों को नए निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि निश्शुल्क सफर करने वाली श्रेणियों को जीरो टिकट हर हाल में जारी किया जाए। यदि वह ऐसा नहीं करते और निरीक्षण के दौरान अनियमितता सामने आती है तो फिर उन पर कार्रवाई हो सकती है। पिछले साल सरकार ने यह निर्णय लिया था कि हर श्रेणी को जीरो टिकट दिया जाए। लेकिन कुछ परिचालक कई बार यह टिकट जारी ही नहीं करते हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मोबाइल सोलर पंप से पाहलेवाल गांव के लोगों को मिलेगी राहत: डिप्टी स्पीकर रौड़ी 

गढ़शंकर,  31 जनवरी: क्षेत्र के  पाहलेवाल गाँव में छप्पड़ के पानी के भरने के कारण गंदा पानी गलियों-सड़कों में खड़ा रहता था। जिससे स्थानीय लोगों का जीना बहुत मुश्किल था। आज स्थानीय विधायक व...
article-image
पंजाब , समाचार

128 छात्राओं को डिग्रियां : डीएवी कॉलेज गढ़शंकर के दीक्षांत समारोह में डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने 128 छात्राओं को डिग्रियां की वितरित

गढ़शंकर : डीएवी कॉलेज फाॅर गर्ल्स गढ़शंकर में दीक्षांत समारोह तथा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज समिति अध्यक्ष श्री वी.पी. बेदी की अध्यक्षता में तथा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ कमल इंद्र...
article-image
पंजाब

134 दिव्यांगजन व्यक्तियों ने लिया विशेष कैंप में हिस्सा, 49 ने किया यू.डी.आई.डी के लिए आवेदन

कैंप में यू.डी.आई.डी, डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट व पेंशन संबंधी भरे गए फार्म होशियारपुर, 21 जनवरी: जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगजन को जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जरुरी कागजात बनवाने के लिए सिविल अस्पताल...
article-image
पंजाब

दुर्लभ ब्रेन इंफेक्शन  के मरीज को मिली नई जिंदगी

होशियारपुर: बैक्टीरिया के कारण होने वाले दुर्लभ और गंभीर ब्रेन इंफेक्शन  ‘सीएनएस नोकार्डियोसिस’ से पीड़ित 70 वर्षीय पुरुष मरीज को हाल ही में मैक्स अस्पताल में सफल इलाज के बाद नया जीवन मिला। पुरानी...
Translate »
error: Content is protected !!