चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बादलों के सुखविलास होटल को लेकर दिए बयान पर सुखबीर बादल ने तिखी प्रतिक्रिया जताई है। सुखबीर बादल ने भगवंत मान को स्पष्ट किया है कि यदि उनमें हिम्मत है, तो होटल के कागज निकलवा लें और कार्रवाई करके दिखाएं।
उन्होंने कहा कि झूठ बोलना बहुत आसान है, उन्हें एक कागज भी पेश करके दिखाएं, जो यह साबत करता हो कि भवन निर्माण को लेकर कुछ गलत हुआ है। स. बादल ने कहा कि पंजाब में केजरीवाल सरकार को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर आएगी।