खेड़ा कलमोट : 7 सितम्बर: सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल खेड़ा कलमोट में बतौर शिक्षा प्रोवाइडर सेवा निभा रहे सुमन लता को बढिय़ा कारगुजारी के बदले जिला प्रशासन रूपनगर द्वारा जिला स्तरीय समारोह में लामरिक टैक यूनिवर्सिटी आसरों में सम्मानित किया गया। इस संबंध में सरकारी एलीमैंट्री स्कूल खेड़ा कलमोट में समारोह के दौरान सुमनलता की स्कूल के प्रति सेवाओं की सराहना की गई। प्रिंसिपल अवतार सिंह ने कहा कि सुमनलता अपने पति स्टेट अवार्डी प्रेम धीमान की भांति अपने व्यवसाय को समर्पित हैं तथा जिला स्तरीय अवार्ड से उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ी है। इस मौके पर पंजाबी लेखक अमरीक सिंह दयाल, प्रेम कुमार धीमान, गुरविन्द्र सिंह डीपीई, मीतक शर्मा व अरविंद शर्मा ने विचार पेश किए। उन्होंने कहा कि ऐसे अध्यापकों की समाज को बहुत जरुरत है। इस मौके पर मैडम अमनदीप कौर, सुरेश बाला, सतनाम सिंह, रुपेन्द्र सिंह, सीएचटी राकेश रौड़ी, आशा रानी व देवेन्द्र कौर विशेष रुप से मौजूद थीं।
सुमन लता को जिला स्तरीय सम्मान मिलने पर खेड़ा कलमोट में खुशी का माहौल
Sep 07, 2022