गढ़शंकर : डेमोक्रेटिक पेंशनर फ़्रंट नेता बलवीर खानपुरी की अगुवाई में पूर्व पेंशनर की मीटिंग गांधी पार्क में बुलाई गई। इस मीटिंग में पंजाब सरकार सेवानिवृत्त मुलाजिमों पर जबरन थोपे गए विकास टैक्स की निंदा की गई और इसकी प्रतियां जलाकर विरोध जताया गया। पेंशनर्स को संबोधित करते हुए अमरजीत बंगड़ ने कहा कि सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों व मुलाजिमों से विभिन्न वायदे किये थे लेकिन सत्ता मिलने के सवा साल बाद उन वायदों को पूरा करने से कोसों दूर है। भगवंत मान सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर सेवानिवृत्त मुलाजिमों पर विकास टैक्स के रूप में दो सौ रुपये लगाकर लूट की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए अजीत सिंह व गुरमेल सिंह ने कहा कि इस टैक्स को जल्द हटाया नहीं गया तो सेवानिवृत्त मुलाजिमों सड़को पर संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान सतपाल सिंह, गुरमेल सिंह, प्रिंसिपल डॉ. बिकर सिंह, हरदेव राय चीफ मैनेजर, राजेश कुमार, डीटीएफ राज्य नेता मुकेश कुमार, सुखदेव डांसिवाल, मनजीत सिंह बंगा व प्रदीप कुमार भी उपस्थित थे।
सेवानिवृत्त मुलाजिमों पर लगाए विकास टैक्स की निंदा : डीटीएफ पेंशनर फ़्रंट ने टैक्स की प्रतियां जलाई
Jun 23, 2023