सेवा केंद्रों में सुचारु ढंग से मुहैया करवाई जाएंगी अलग-अलग सेवाएं: डिप्टी कमिश्नर

by

होशियारपुर : डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अलग-अलग विभागों के प्रमुखों के साथ मासिक बैठक की। इस दौरान उन्होंने सेवा केंद्रों में दी जा रही अलग-अलग सेवाओं का जायजा लेते हुए कहा कि जिला वासियों को यह सेवाएं सुचारु ढंग से मुहैया करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्रों में किसी भी व्यक्ति को सेवाएं लेने के दौरान मुश्किल नहीं आनी चाहिए, इस लिए इस संबंध में सेवा केंद्र में काम करता सारा स्टाफ पूरी गंभीरता दिखाए।
जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने हिदायत की कि शुरु किए विकास कार्य निश्चित समय के दौरान मुकम्मल किए जाएं। इसके अलावा विकास कार्य मुकम्मल होने पर उपयोगिता सर्टिफिकेट भी मुहैया करवाए जाएं। उन्होंने कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वातावरण की संभाल के लिए घरों के गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्र करना यकीनी बनाया जाए। इसके अलावा सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गीले व सूखे कूड़े के प्रबंधन के लिए गंभीरता दिखाई जाए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए जाएं व सख्त कार्रवाई करते हुए चालान भी काटे जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
श्री संदीप हंस ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिला वासियों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में सुचारु ढंग से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। इसके अलावा डेंगू की रोकथाम के लिए एक अभियान के तौर पर गतिविधियां शुरु की जाएं। उन्होंने कहा कि डेंगू का लारवा चैक करना यकीनी बनाया जाए, ताकि डेंगू के मच्छर को पैदा होने से पहले ही रोका जा सके। उन्होंने जहां कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लिया वहीं स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग योजनाओं का रिव्यू भी किया।
डिप्टी कमिश्नर ने यू.आई.डी(दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विलक्षण पहचान कार्ड) कार्डों का जायजा लेते हुए कहा कि नियमों के मुताबिक अधिक से अधिक कार्ड बनाए जाए, ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 17,253 कार्ड बन चुके हैं।
इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) श्री संदीप कुमार, श्री अजय कुमार अतिरिक्त चार्ज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास), एस.डी.एम. होशियारपुर श्री शिवराज सिंह बल, कार्यकारी सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश गौतम, बी.डी.पी.ओज, कार्यकारी अधिकारी, अलग-अलग विभागों के एक्सीयन व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खेलों के महत्व पर जोर दिया; आयोजकों की प्रशंसा की : गांव खटकड़ कलां में अयोजित कबड्डी कप में शामिल हुए सांसद मनीष तिवारी

नवांशहर, 26 फरवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने युवाओं को नशे से दूर करने के लिए खेलों के महत्व पर जोर दिया है, जो हमारे शारीरिक व...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

RTI में हुआ बड़ा खुलासा : चंडीगढ़ नहीं है पंजाब की राजधानी!

चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी नहीं है। यह खुलासा एक RTI में हुआ है। इसके साथ ही पिछली सरकारों की नाकामियां भी सामने आई हैं। पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ....
article-image
Uncategorized , पंजाब

डैम सेफ्टी एक्ट के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित

चंडीगढ़।  पंजाब और हरियाणा में पानी को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोमवार  को पंजाब विधानसभा ने हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने के भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के फैसले के खिलाफ सर्वसम्मति से...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

कभी जल संकट से जूझता था हरोली… अब है कुशल जल प्रबंधन की उम्दा मिसाल-41 करोड़ की 9 पेयजल योजनाएं लोकार्पित, 122 करोड़ की 10 योजनाओं का काम जारी

*महज एक साल में 12.8 मिलियन लीटर क्षमता के 64 जल भंडारण टैंकों का निर्माण* रोहित जसवाल । ऊना, 30 दिसंबर :  हिमाचल प्रदेश के हरोली विधानसभा क्षेत्र ने कठिन जल संकट से कुशल...
Translate »
error: Content is protected !!