गढ़शंकर : सैला से लुधियाना वाया पोसी, बंगा जाने वाली बस्सों को दोबारा चलाने की मांग को लेकर डिप्टी जय कृष्ण सिंह रोड़ी को मैडीकल प्रैकटिशनर एसोसिएशन पंजाब के जिलाध्यक्ष अकाशदीप वेदी के नेतृत्व में शिष्टमंडल मिला। अकाश्दीप सिंह वेदी ने बताया कि सैला से लुधियाना को वाया पोसी जाने वालीाब रोडवेज की बसें राजधानी व पंज बसों को रूट पिछले समय में सडक़ की हालत बदतर होने के कारण बदल दिए गए थे। लेकिन अव डिप्टी सपकीर दुारा सडक़ बना दी गई है। इसलिए अव डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोढ़ी को इसी रूट से चहले चलने वाली बस्सों को दोबारा चलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर डिप्टी सपीकर ने दोबारा बसें चलवाने का अश्श्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने गावों में वतौर मैडीकल प्रैकटीशिनर कर रहे डाकटरों को रलिसटर्ड काने का चुनाव से पहले वायदा किया था। इसलिए डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोढ़ी से मांग की कि सरकार अपने चुनावी वायदे को पूरा करते हुए मैडीकल प्रैकटीशिनर को रजिसटर्ड करें। इस समय बलवीर सिंह, बरिंद्र सिंह व अजीत सिंह आदि मौजद थे।