एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। सरकार सोलन विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दे रही है, ताकि यह क्षेत्र तेज़ी से प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं, खेल मैदान तथा उन्नत शैक्षणिक प्रयोगशालाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल और जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।