लुधियाना : दिल्ली के फर्जी शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल के नाम पर धोखाधड़ी करके बनी ‘आम आदमी पार्टी’ सरकार के राज में पंजाब में न तो स्कूलों में शिक्षक हैं और न ही अस्पतालों में डॉक्टर। है। यह शब्द कांग्रेस की इंटरनेट मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने रविवार को लुधियाना में कहे।
केजरीवाल की शिक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक क्रांति सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। वसूली, धमकियां और हत्याएं आम बात हो गई हैं। व्यापारी अपना व्यापार बचाने और जानमाल की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा ले रहे हैं।
सुप्रिया श्रीनेत लुधियाना में कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंची थीं। सुप्रिया ने शिक्षा क्रांति पंजाब को कर्ज के बोझ तले दबाने की है। पिछले तीन साल में आप सरकार ने डेढ़ लाख करोड़ का कर्ज लिया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विज्ञापनों पर खर्च का आंकड़ा जो 91 करोड़ था, वह बढ़कर 791 करोड़ हो गया है। नशे के खिलाफ मुहिम को लेकर कहा कि पहले शुरू की गई ‘नशे के खिलाफ जंग’ का क्या हुआ?
उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार को इंटरनेट मीडिया पार्टी बताते हुए कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विज्ञापनों में विकास का मंत्र सीखा है। तीन साल के शासन में पंजाब में न तो कोई नया संस्थान बना, न कोई नया अस्पताल और न ही कोई अन्य संस्थान।
उन्होंने कहा कि लुधियाना की सड़कों पर लगे होर्डिंग्स आप के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा द्वारा अगले 18 महीनों में वेस्ट विधानसभा क्षेत्र का विकास करने के वादे को दर्शाते हैं। दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि पिछले 36 महीनों में इस क्षेत्र का विकास क्यों नहीं हुआ, जिसे आज याद किया जा रहा है। जनता इसका जवाब मांगती है।