होशियारपुर, 28 अप्रैल –
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देशानुसार आज जिला स्तरीय निरीक्षण समिति द्वारा सेफ स्कूल व्हीकल योजना के तहत स्कूल बसों की जांच की गई। यह जानकारी देते हुए जिला बाल संरक्षण अफसर डॉ. हरप्रीत कौर ने बताया कि इस चेकिंग के दौरान जैन डे बोर्डिंग स्कूल ऊना रोड, हैलो किड्स स्कूल ऊना रोड, लिटिल फ्लावर स्कूल, डिप्स स्कूल हरियाणा और डी. ए. वी मॉडल स्कूल हरियाणा की बसों में कमियां पाई गईं, जिनका चालान किया गया और पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग मोहाली द्वारा स्कूल प्रिंसिपलों को स्कूल स्टाफ और स्कूल भवनों की पुलिस वेरिफिकेशन, सी. सी. टी. वी कैमरे लगाने, गुड टच बैड टच और लड़के-लड़कियों व स्टाफ के लिए अलग-अलग बाथरूम आदि की भी जानकारी दी। इस मौके पर ए. एस. आई प्रषोत्तम लाल ने स्कूली बच्चों को यातायात के नियम समझाए और उन्हें कम उम्र में वाहन नहीं चलाने की सलाह दी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी हरप्रीत कौर ने कहा कि पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी योगेश कुमार, विधि अधिकारी सुखजिंदर सिंह, प्रिंसिपल अजवाल स्कूल चरण सिंह व परिवहन अधिकारी होशियारपुर के प्रतिनिधि रविंदर शर्मा भी मौजूद रहे।
स्कूल बसों के काटे गए चालान : बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया
Apr 28, 2023