गढ़शंकर : आज स्त्री किसान दिवस मौके जनवादी स्त्री सभा की प्रांतीय नेत्री बीबी सुभाष मट्टू के नेतृत्व में स्थानीय बाबा गुरदित्त सिंह पार्क में रैली करने पश्चात प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया गया। बीबी गुरदीप कौर ऐमा जट्टां, जसविंदर कौर बोड़ा, महिंदर कौर द्याल, तलविंदर कौर मट्टू की अध्यक्षता में की रैली को संबोधित करते बीबी सुभाष मट्टू ने कहा कि दिल्ली किसानों मजदूरों का इकट्ठ जागती जमीर वालों का है जो साम, दाम, डंड व भेद से डरने वाले नहीं हैं। वक्ताओं ने खेती विरोधी कानून रद्द करवाने हेतु चल रहे संघर्ष में बढ़ चढ़ कर शामिल होने की अपील की और दिल्ली कूच करने का आह्वान किया। धरने को गगनदीप कौर, तजिंदर कौर व अवतार कौर, हरभजन सिंह गुलपुर, चौ. अच्छर सिंह, गोल्डी सिंह पनाम, करन संघा, हरभजन सिंह अटवाल ने भी संबोधित किया।
स्त्री किसान दिवस मौके मोदी, योगी व खट्टर का पुतला फूंका
Jan 18, 2021