स्थानीय निकाय चुनावों  संबंधी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव आयोग की हिदायतों से करवाया गया परिचित

by

जिला चुनाव अधिकारी ने चुनाव अधिकारियों को सुचारु रुप में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करने के दिए निर्देश
कहा,  चुनाव में नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को नो ड्यू सर्टिफिकेट पेश करने की जरुरत नहीं
31 जनवरी को रविवार की छुट्टी के कारण नहीं लिए जाएंगे नामांकन पत्र
होशियारपुर, 28 जनवरी:
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने जिले के नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव संबंधी रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पंजाब चुनाव आयोग की ओर से जारी चुनाव संबंधी शेड्यूल व हिदायतों को यकीनी पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह भी मौजूद थे।
जिला चुनाव अधिकारी की ओर से सभी रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव के नामांकन, पड़ताल व अन्य प्रक्रिया संबंधी विस्तार से ट्रेनिंग दी गई और उन्हें निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने स्ट्रांग रु मों को अभी से चैक कर लेे, ताकि कमियों को दूर किया जा सके। उन्होंने चुनाव अधिकारियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि उनको गर्व महसूस करना चाहिए कि वे चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने समूह अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल और योजनाबद्ध तरीके से ड्यूटियां निभाएं। उन्होंने बताया कि पंजाब चुनाव आयोग की ओर से नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव में नो ड्यू सर्टिफिकेट के बिना नामांकन करने की आज्ञा दी गई है। इस लिए इन चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को नामांकन के दौरान नो ड्यू सर्टिफिकेट पेश करने की जरुरत नहीं है।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि नगर निगम होशियारपुर, नगर परिषद मुकेरियां, दसूहा, गढ़दीवाला, हरियाना, शाम चौरासी, टांडा, गढ़शंकर व नगर पंचायत माहिलपुर व तलवाड़ा में चुनाव के लिए 14 फरवरी 2021 को सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक वोटिंग होगी। जिसके लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरु होगी व 3 फरवरी नामांकन भरने की आखिरी तिथि होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 जनवरी को रविवार की छुट्टी के कारण इस दिन नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन की पड़ताल 4 फरवरी को की जाएगी जबकि नामांकन वापिस लेने की तिथि 5 फरवरी है व इसी तिथि को उम्मीदवार को चुनाव निशान अलाट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार 12 फरवरी को सांय 5 बजे तक किया जा सकेगा व 14 फरवरी को वोटिंग के बाद वोटों की गिनती 17 फरवरी 2021 को की जाएगी।
अपनीत रियात ने बताया कि नगर निगम होशियारपुर के वार्ड नंबर 1 से 10 के लिए नामांकन पत्र एस.डी.एम कोर्ट, तहसील कांप्लेक्स होशियारपुर में लिए जाएंगे। वार्ड नंबर 11 से 20 के उम्मीदवारों के नामांकन कमरा नंबर 103, जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स होशियारपुर, वार्ड नंबर 21 से 30 के उम्मीदवारों के नामांकन कमरा नंबर एक, तहसील कांप्लेक्स, होशियारपुर, वार्ड नंबर 31 से 30 के उम्मीदवारों के नामांकन एक्सियन पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड कार्यालय, रिजनल आफिस, ई-18-ए, फोकस प्वाइंट, होशियारपुर व वार्ड नंबर 41 से 50 के उम्मीदवारों के नामांकन जिला मंडी कार्यालय, गऊशाला बाजार, होशियारपुर में लिए जाएंगे।
इसी तरह नगर परिषद दसूहा के उम्मीदवारों के नामांकन एस.डी.एम कार्यालय दसूहा, नगर परिषद टांडा के उम्मीदवारों के नामांकन कार्यकारी अधिकारी कार्यालय टांडा, नगर परिषद मुकेरियां के उम्मीदारों के नामांकन मीटिंग हाल, एस.डी.एम कार्यालय मुकेरियां, नगर परिषद गढ़दीवाल के उम्मीदवारों के नामांकन सब-तहसील कार्यालय गढ़दीवाला, नगर परिषद गढ़शंकर के उम्मीदवारों के नामांकन कोर्ट रुम, एस.डी.एम. कार्यालय गढ़शंकर, नगर परिषद हरियाना के उम्मीदवारों के नामांकन नगर परिषद कार्यालय हरियाना, नगर परिषद शाम चौरासी के उम्मीदवारों के नामांकन कार्यकारी अधिकारी कार्यालय शाम चौरासी, नगर पंचायत माहिलपुर के उम्मीदवारों के नामांकन नगर परिषद कार्यालय माहिलपुर व नगर पंचायत तलवाड़ा के उम्मीदवार के नामांकन शाह नगर, हैड वक्र्स(डी) मकैनिकल सब डिविजन, तलवाड़ा में लिए जाएंगे।
जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने बताया कि होशियारपुर नगर निगम के 50 वार्डों के लिए 107 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा नगर परिषद मुकेरियां के 15 वार्डों के लिए 25 पोलिंग बूथ, दसूहा के 15 वार्डों के लिए 24 पोलिंग बूथ,  गढ़दीवाला के 11 वार्डों के लिए 11 पोलिंग बूथ, हरियाना के 11 वार्डों के लिए 11 पोलिंग बूथ, शाम चौरासी के 9 वार्डों के लिए 9 पोलिंग बूथ, टांडा के 15 वार्डों के लिए 19 पोलिंग बूथ, गढ़शंकर के 13 वार्डों के लिए 14 पोलिंग बूथ, और नगर पंचायत माहिलपुर के 2 वार्डों के लिए 2 पोलिंग बूथ व तलवाड़ा के 1 वार्ड के लिए 1 पोलिंग बूथ बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने चुनावों के लिए सुरक्षा, स्ट्रांग रुम, चुनाव सामग्री व अन्य प्रबंधों पर चर्चा भी की।
इस मौके पर एस.डी.एम. होशियारपुर अमित महाजन, एस.डी.एम. मुकेरियां अशोक कुमार, एस.डी.एम. दसूहा रणदीप सिंह हीर, एस.डी.एम. गढ़शंकर हरबंस सिंह के अलावा सभी रिटर्निंग व सहायर रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Efforts will be made to

The administration will also prioritize keeping the district clean  : DC Rajesh Dhiman Nawanshahr: Daljeet Ajnoha : Oct.08 –  District Nawanshahr Deputy Commissioner Rajesh Dhiman while  talking to senior journalist Daljeet Ajnoha on various...
article-image
पंजाब

होशियारपुर की सहायक कमिश्नर और एस.डी.एम. गरशंकर ओयशी मंडल (IAS) से सीनियर पत्रकार दलजीत अजनोहा की विशेष बातचीत

रेड क्रॉस, नशा मुक्ति केंद्र, पर्यावरण संरक्षण समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा होशियारपुर  : वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा ने हाल ही में होशियारपुर की सहायक कमिश्नर एवं एस.डी.एम. गरशंकर ओयशी मंडल (IAS)...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ऊना में 20 करोड़ से लगेगा आलू प्रोसेसिंग प्लांट – प्राकृतिक खेती की गेहूं 60 और मक्की 40 रुपये प्रति किलो की एमएसपी पर खरीदेगी सरकार : मंत्री प्रो. चंद्र कुमार

रोहित जसवाल। ऊना, 15 अप्रैल। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने हिमाचल दिवस पर ऊना में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला...
article-image
पंजाब

जज के नाम पर 30 लाख रिश्वत मांगने के आरोप में वकील और बिचौलिया गिरफ्तार

चंडीगढ़ । बठिंडा में तैनात जज के नाम पर 30 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे एक नामी वकील और बिचौलिये को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए वकील की पहचान सेक्टर 15 निवासी...
Translate »
error: Content is protected !!