स्वच्छ मणिमहेश अभियान’ का उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया शुभारंभ : 30 जुलाई तक संचालित रहेगा अभियान

by

‘श्री मणिमहेश यात्रा मार्ग से 15 टन कचरा हटाने का लक्ष्य निर्धारित : उपायुक्त

एएम नाथ। भरमौर :  श्री मणिमहेश यात्रा मार्ग को पूर्ण रूप से स्वच्छ और पर्यावरणीय दृष्टि से सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा तैयार की गई विशेष कार्य योजना के अंतर्गत ‘स्वच्छ मणिमहेश अभियान’ का आज उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।


उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान 30 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत यात्रा के प्रमुख पड़ाव हडसर गांव से लेकर पवित्र मणिमहेश झील तक के समूचे क्षेत्र में फैले कूड़े-कचरे (लिगेसी बेस्ट) को हटाने का कार्य किया जाएगा। यह संपूर्ण प्रक्रिया जन सहभागिता के आधार पर चलाई जाएगी।

जिसमें स्थानीय पंचायतें, स्वयंसेवी संगठन, पर्यावरण प्रेमी व श्रद्धालु यात्रियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
मुकेश रेपसवाल ने कहा कि एक पखवाड़े तक चलने वाले इस विशेष अभियान के अंतर्गत 15 टन कचरे को इकट्ठा कर हडसर गांव तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि अभियान के अंतर्गत इकट्ठा किए गए अपशिष्ट पदार्थों-कूड़े-कचरे के निस्तारण के लिए भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


उन्होंने कहा कि चूंकि श्री मणिमहेश यात्रा का पवित्रता एवं धार्मिकता की दृष्टि से अत्यंत महत्व है, साथ ही पारिस्थितिकीय दृष्टि से भी यह क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे में यात्रा में आने वाले श्रद्धालु गणों को चाहिए कि वे न केवल धार्मिक आस्था के भाव से यात्रा करें, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को भी समझें और यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।


कार्यक्रम में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर राणा ने मणिमहेश कैलाश का छायाचित्र स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम भरमौर अभिषेक मित्तल, बीडीओ भरमौर रामनवीर सिंह, विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित हीलिंग हिमालया, धौलाधार क्लीनर्स, विश्व मानव रूहानी केंद्र, सांभ, विभिन्न स्वयं सहायता समूह, राजकीय महाविद्यालय भरमौर एनएसएस के विद्यार्थी, स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।


उपायुक्त ने हडसर से दुनाली तक व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

श्री मणिमहेश यात्रा-2025 के सफल आयोजन को लेकर आज उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ हडसर गांव से दुनाली तक यात्रा मार्ग में विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


उपायुक्त ने यात्रा मार्ग, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, ठहराव स्थलों, शौचालय व्यवस्था, और कूड़ा-कचरा प्रबंधन सहित आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स निर्माण हेतू तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समपन्न

ऊना, 28 जुलाई – बेहतर आपदा प्रबंधन और प्रतिक्रिया हेतू युवा स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स के निर्माण के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर डीआरडीए के सभागार में समपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर के समापन्न अवसर...
article-image
पंजाब , समाचार

गरजे सुखबीर सिंह बादल : भावुक होते हुए कहा – क्या हम तब जागेंगे जब पंजाब बिल्कुल खत्म हो जाएगा

माघी मेले पर मुक्तसर में शिरोमणि अकाली दल की काॅन्फ्रेंस में पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल खूब गरजे। बादल ने सांसद अमृतपाल की नई पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग नई...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

उपराष्ट्रपति ने डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के शब्दों पर जोर दिया – “आपको पहले भारतीय होना चाहिए, अंत में भारतीय, और भारतीय के अलावा और कुछ नहीं

रोहतक : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ ने आज रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया और उन्होंने युवाओं को सशक्त बनाने वाले सकारात्मक इको-सिस्टम की सराहना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

*समर्थ के तहत आपदा न्यूनीकरण अभियान का किया शुभारंभ : घर-घर तक पहुंचेगा सुरक्षित भवन निर्माण का संदेश: एडीएम*

*सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटौर में प्रदर्शनी का भी किया आयोजन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षित भवन निर्माण का दिया संदेश* एएम नाथ। धर्मशाला, 08 अक्तूबर। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिल्पी बेक्टा ने कहा कि...
Translate »
error: Content is protected !!