होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के गांव जेजों दोआबा के प्राचीन मंदिर ज्वाला पुरी में स्वामी मोहन गिरी जी की 31 वी पुण्यतिथि डेरा मुखी स्वामी कमलेश गिरी जी की ओर से समूह संगतों के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से मनाई गई इस संबंधी जानकारी देते हुए डेरा मुखी स्वामी कमलेश पुरी ने बताया के इस अवसर पर पहले स्वामी जी की मूर्ति पूजन व हवन किया गया उपरांत श्री सुंदर कांड का पाठ स्वामी यश गिरी जी सलोह कुटिया ऊना वालों की ओर से किया गया और इस समागम के यजमान दीप शर्मा,भगत राम शर्मा भजन गायक जसविंदर शर्मा राजीव शर्मा,ज्योति शर्मा,नेहा शर्मा,नीलम शर्मा,करमजीत कौर,एडिशन सेशन जज यू पी नीरू शर्मा,आशुतोष शर्मा ,जसवंत सिंह आदि उपस्थित थे इस अवसर पर भजन मंडलियो की ओर से भगवान की।महिमा का गुणगान किया गया और संगतों को बाबा जी का भंडारा निरंतर वितरण किया गया