चंडीगढ़ : गिरने-कूदने या एक्सीडेंट होने पर सबसे ज्यादा डर हड्डी टूटने का रहता है। लेकिन अब इससे डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, ऐसी तकनीक आ गई है जो हड्डी टूटने से बचाएगी। थोड़ी देर के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल होगा लेकिन यह मुमकिन एयर बैग से होगा। आपने अक्सर कार में लगने वाले एयर बैग्स के बारे में सुना होगा हालांकि अब यह इंसानी शरीर पर भी देखने को मिलेंगे।
एयर बैग्स, दुर्घटना से बचाते हैं एक्सीडेंट के समय कार की सीट के आगे एयरबैग अपने आप खुल जाते हैं। इससे एक्सीडेंट होने पर लोग चोटिल होने से बच जाते हैं या फिर ज्यादा गहरी चोट नहीं आती है। कार में लगने वाले एयर बैग को चीन ने तकनीक का इस्तेमाल करके इंसानों के लिए बना दिया है।
कैसे काम करेगा एयर बैग
चाइनीज कंपनी Suzhou Yidaibao Intelligent Technology ने इंसानों के लिए, खासकर बुजुर्गों के लिए स्पेशल एयरबैग बनाए हैं। इसे पहनने के बाद अगर कभी कोई व्यक्ति नीचे गिरेगा तो यह अपने आप खुल जाएंगे। इससे चोट नहीं लगेगी और हड्डी टूटने का डर नहीं रहेगा।