हमीरपुर लोक सभा सीट से आस्था अग्निहोत्री का नाम आने से आया नया ट्विस्ट : कांग्रेस मंडी से विक्रमादित्य सिंह और शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी के नाम की कर सकती घोषणा

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल कांग्रेस के लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के टिकट पर आज दिल्ली में हुए मंथन में सेंटर इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में मंडी सीट पर विक्रमादित्य सिंह और शिमला सीट पर विनोद सुल्तानपुरी का नाम फाइनल कर दिया गया है। लेकिन आधिकारिक तौर पर देर शाम तक टिकट की घोषणा होने की संभावना है।  आज संपन्न CEC में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री शामिल हुए।

लोक सभा सीट कांगड़ा व हमीरपुर लोकसभा पर अभी टिकट के लिए इंतजार करना पड़ सकता है । हालांकि हमीरपुर सीट से सत्तपाल रायजादा के नाम के फाइनल होने के बीते दिनों मुख्यमंत्री सुक्खू ने भी कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान स्पष्ट संकेत दिए थे और माना जा रहा था कि सत्तपाल रायजादा का नाम पहली लिस्ट में आ जायेगा। इसके बावजूद टिकट आज अभी होल्ड करने के पीछे डिप्टी सीएम की बेटी आस्था अग्रिहोत्री का टिकट के दावेदारों में आने से नया ट्विस्ट आ गया है ।
शिमला सीट पर भाजपा के दो बार के पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप का नाम भी कांग्रेस के टिकट दावेदारों की रेस में माना जा रहा था।  लेकिन कांग्रेस अब शिमला से मौजूदा एमएलए विनोद सुल्तानपुरी को ही टिकट फाइनल मानी जा रही है। कांगड़ा लोकसभा सीट से दो बार की मंत्री और छह बार रही विधायक आशा कुमारी का टिकट फाइनल माना जा रहा है। हलांकि साथ पूर्व विधायक जगजीवन पाल और डॉ. राजेश शर्मा का नाम भी पैनल में है।

उपचुनाव विधानसभा में भी कुछ सीटों पर पेंच फंसा हुया :
कुटलैहड़ विधानसभा सीट से विवेक शर्मा और धर्मशाला से देवेंद्र जग्गी का टिकट भी लगभग फाइनल माना जा रहा है।  वहीं सुजानपुर में कांग्रेस कुलदीप पठानिया को राजेंद्र राणा के सामने उतारने की करीब करीब कर तैयारी कर चुकी है। है।

बड़सर, सुजानपुर, गगरेट और लाहौल स्पीति विधानसभा उप चुनाव के लिए टिकट का ऐलान पार्टी द्वारा हाल में कराए गए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर हो सकता है। इन्हें लेकर आज चर्चा जरूर हुई है, लेकिन अभी सहमति नहीं बन पाई। इसके बावजूद गगरेट में पूर्व विधायक राकेश कालिया और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार के नाम की चर्चा है। रमन जसवाल को भी कम नहीं आंका जा सकता है। क्योंकि गगरेट में राजपूत वोटर का दबदबा है। रमन जसवाल की राजपूत वोट पर अच्छी पकड़ मानी जा रही है।

बड़सर विधानसभा से पूर्व विधायक मंजीत सिंह डोगरा का नाम चर्चा में है। मंजीत डोगरा दो बार विधायक, एक बार वह इंडिपेंडेंट तो दूसरी बार कांग्रेस से चुनाव जीते हैं। मंजीत सिंह डोगरा के अलावा ज्ञान चंद और संजीव शर्मा का नाम भी बड़सर से चर्चा में है।
लाहौल स्पीति में कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी के पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा को टिकट देना चाहते है।  लेकिन पार्टी को बगावत का डर भी है। इसलिए मारकंडा के अलावा पार्टी प्रवक्ता अनिल सहगल, जिला परिषद चेयरमैन अनुराधा राणा और पूर्व विधायक रघुवीर सिंह ठाकुर का नाम भी चर्चा में है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विधायक रौड़ी के राजसी सचिव चन्नी के जन्म दिवस पर किया पौधारोपण

सडक़ों के किनारे वृक्षारोपण की मांग, विधायक को सौंपा मांगपत्र गढ़शंकर :  वातावरण बचाओ कमेटी गढ़शंकर द्वारा शनिवार को हलका विधायक जय किशन रौड़ी को ज्ञापन सौंप कर हलके की लिंक सडक़ों के किनारे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को डैमेज कंट्रोल की रिपोर्ट के साथ दिल्ली बुलाया

शिमला : विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को भाजपा में हुई बगापत के बाद की गई डैमेज कंट्रोल की रिपोर्ट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट ने आयोजित करवाया रक्तदान शिविर

ऊना : माईदास भवन चिंतपूर्णी में आज चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल ने बताया कि शिविर नायब तहसीलदार रोहित...
article-image
पंजाब

ओवरलोड टिप्परों को बंद करने के लिए विधायक रोड़ी को ज्ञापन..कंडी संघर्ष कमेटी ने

गढ़शंकर : गढ़शंकर इलाके में धड़ल्ले से हो रही गैर कानूनी माइनिंग को रोकने के लिए तथा गढ़शंकर-नंगल सडक़ की दशा सुधारने हेतु कंडी संघर्ष कमेटी द्वारा दर्शन सिंह मट्टू की अगुवाई में हलका विधायक...
Translate »
error: Content is protected !!