हमीरपुर लोक सभा सीट से आस्था अग्निहोत्री का नाम आने से आया नया ट्विस्ट : कांग्रेस मंडी से विक्रमादित्य सिंह और शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी के नाम की कर सकती घोषणा

by

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल कांग्रेस के लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के टिकट पर आज दिल्ली में हुए मंथन में सेंटर इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में मंडी सीट पर विक्रमादित्य सिंह और शिमला सीट पर विनोद सुल्तानपुरी का नाम फाइनल कर दिया गया है। लेकिन आधिकारिक तौर पर देर शाम तक टिकट की घोषणा होने की संभावना है।  आज संपन्न CEC में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री शामिल हुए।

लोक सभा सीट कांगड़ा व हमीरपुर लोकसभा पर अभी टिकट के लिए इंतजार करना पड़ सकता है । हालांकि हमीरपुर सीट से सत्तपाल रायजादा के नाम के फाइनल होने के बीते दिनों मुख्यमंत्री सुक्खू ने भी कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान स्पष्ट संकेत दिए थे और माना जा रहा था कि सत्तपाल रायजादा का नाम पहली लिस्ट में आ जायेगा। इसके बावजूद टिकट आज अभी होल्ड करने के पीछे डिप्टी सीएम की बेटी आस्था अग्रिहोत्री का टिकट के दावेदारों में आने से नया ट्विस्ट आ गया है ।
शिमला सीट पर भाजपा के दो बार के पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप का नाम भी कांग्रेस के टिकट दावेदारों की रेस में माना जा रहा था।  लेकिन कांग्रेस अब शिमला से मौजूदा एमएलए विनोद सुल्तानपुरी को ही टिकट फाइनल मानी जा रही है। कांगड़ा लोकसभा सीट से दो बार की मंत्री और छह बार रही विधायक आशा कुमारी का टिकट फाइनल माना जा रहा है। हलांकि साथ पूर्व विधायक जगजीवन पाल और डॉ. राजेश शर्मा का नाम भी पैनल में है।

उपचुनाव विधानसभा में भी कुछ सीटों पर पेंच फंसा हुया :
कुटलैहड़ विधानसभा सीट से विवेक शर्मा और धर्मशाला से देवेंद्र जग्गी का टिकट भी लगभग फाइनल माना जा रहा है।  वहीं सुजानपुर में कांग्रेस कुलदीप पठानिया को राजेंद्र राणा के सामने उतारने की करीब करीब कर तैयारी कर चुकी है। है।

बड़सर, सुजानपुर, गगरेट और लाहौल स्पीति विधानसभा उप चुनाव के लिए टिकट का ऐलान पार्टी द्वारा हाल में कराए गए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर हो सकता है। इन्हें लेकर आज चर्चा जरूर हुई है, लेकिन अभी सहमति नहीं बन पाई। इसके बावजूद गगरेट में पूर्व विधायक राकेश कालिया और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार के नाम की चर्चा है। रमन जसवाल को भी कम नहीं आंका जा सकता है। क्योंकि गगरेट में राजपूत वोटर का दबदबा है। रमन जसवाल की राजपूत वोट पर अच्छी पकड़ मानी जा रही है।

बड़सर विधानसभा से पूर्व विधायक मंजीत सिंह डोगरा का नाम चर्चा में है। मंजीत डोगरा दो बार विधायक, एक बार वह इंडिपेंडेंट तो दूसरी बार कांग्रेस से चुनाव जीते हैं। मंजीत सिंह डोगरा के अलावा ज्ञान चंद और संजीव शर्मा का नाम भी बड़सर से चर्चा में है।
लाहौल स्पीति में कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी के पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा को टिकट देना चाहते है।  लेकिन पार्टी को बगावत का डर भी है। इसलिए मारकंडा के अलावा पार्टी प्रवक्ता अनिल सहगल, जिला परिषद चेयरमैन अनुराधा राणा और पूर्व विधायक रघुवीर सिंह ठाकुर का नाम भी चर्चा में है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

5 किलो हेरोइन की खेप : पंजाब पुलिस व बीएसएफ के जॉइंट सर्च ऑपरेशन में क्रैश्ड ड्रोन बरामद

अमृतसर। जिला तरनतारन के खेतों में एक बार फिर पंजाब पुलिस व बीएसएफ के जॉइंट सर्च ऑपरेशन में क्रैश्ड ड्रोन बरामद हुआ है। जिस समय ड्रोन को कब्जे में लिया गया, उसके साथ हेरोइन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी अमरजीत सिंह ने दशकों पुराना कबाड़ हटवाया : अनावश्यक रूप से जमा किए गए सामान से हो रही थी दिक्कत

रोहित भदसाली।  हमीरपुर 30 अक्तूबर। दीपावली के पर्व के लिए जहां सभी लोगों ने अपने-अपने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, अन्य भवनों एवं परिसरों की सफाई करके इन्हें चमकाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बगावत- सुक्खू और बागियों में सुलह का आसार नहीं : सुधीर समर्थक 5 नामित पार्षद MC धर्मशाला से हटाए

एएम नाथ। धर्मशाला  :   सुक्खू और बागियों में सुलह का आसार नहीं लग रहा है। कम होने के बजाय ये तकरार लगातार बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि सुक्खू सरकार अब बागियों को निशाने...
article-image
पंजाब

दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाडियों ने एथलेटिक मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीते 10 पदक

गढ़शंकर : शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब गढ़शंकर द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर के स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक मीट में क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें दोआबा...
Translate »
error: Content is protected !!