गढ़शंकर। बाल विकास प्रोजैक्ट अफसर द्वारा हरबंस कौर सुपरवाईजर को सेवामुक्ति पर एक समागम करवाया गया। समागम के दौरान सीडीपीओ पूर्ण पंकज शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरबंस कौर द्वारा नौकरी के समय के दौरान अनुशासन बनाने व पूरी इमानदारी से काम किया है, जो काबीले तारीफ है। अन्य मुलाजिमों को भी हरबंस कौर से शिक्षा लेनी चाहिए। मौके पर परमजीत कौर, अंजना कुमारी, बलविंदर कौर, मंजू बाला, जसप्रीत कौर, कमलेश कौर, बेबी रानी, प्रवीन लता, हर्ष रहेला आदि मौजूद रहे।
हरबंस कौर ने हमेशा अनुशासन बनाने व पूरी इमानदारी से किया काम– सीडीपीओ
Nov 04, 2022