चंडीगढ़। हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. सूबे में नामांकन का दौर खत्म हो चुका है जिसके बाद अब चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने शनिवार को कांग्रेस ने तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए है. ताकि प्रचार अभियान और रणनीति को और मजबूती मिल सके. इन पर्यवेक्षकों में अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा जैसे सीनियर नेता शामिल हैं. कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अजय माकन, अशोक गहलोत और प्रताप सिंह बाजवा को तत्काल प्रभाव से एआईसीसी वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.