हरियाणा (होशियारपुर) अवैध शराब समेत गांव खुर्दा के हरपाल सिंह को हरियाना की पुलिस ने काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया ।एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस गांव दोसड़का के पास गशत पर थे इस दौरान उनको सूचना मिली के आरोपी हरपाल अवैध शराब बेच रहा था जिसके चलते उन्होंने उन्होंने गांव धुत्त कलां में नाकाबंदी की । उन्होंने बताया के दौरान आरोपी अपनी गाड़ी में आ रहा था जिसको रोका गया और अजब उसकी गाड़ी तलाशी ली गई तो उसमे से 2 पेटिया अवैध शराब की बरामद हुई जिसके चलते उसको गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली क़ानूनी कार्रवाई जारी रखी गई है ।।
हरियाणा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में एक को किया गिफतार
Jan 07, 2021