हिंदी दिवस पर अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित, कवियों ने भी सजाई महफिल : भाषा एवं संस्कृति विभाग ने मनाया जिला स्तरीय राजभाषा हिंदी सम्मान समारोह

by

हमीरपुर 14 सितंबर। राजभाषा हिंदी दिवस के अवसर पर भाषा एवं संस्कृति विभाग ने वीरवार को डीआरडीए के हाॅल में जिला स्तरीय राजभाषा हिंदी सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह के दौरान हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और एक कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, कवियों, साहित्यकारों तथा अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया तथा हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
वर्ष 2022-23 के दौरान हिंदी में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय को राजभाषा हिंदी सम्मान से सम्मानित किया गया। अधिकारी वर्ग में जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह को राजभाषा हिंदी सम्मान से सम्मानित किया गया। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की कार्यालय अधीक्षक सीमा कुमारी और गृह रक्षा दसवीं वाहिनी के गृह रक्षक संजीव कुमार को भी राजभाषा हिंदी सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी ने कहा कि हिंदी को भारतीय संविधान में विशेष स्थान मिलना, यह इंगित करता है कि भारत में हिंदी भाषा का क्या महत्त्व है। उन्होंने कहा कि दैनिक व्यवहार में हिंदी के स्थान पर अब कई अन्य भाषाओं के शब्द प्रचलन में आ गए हैं जोकि चिंता का विषय है।
जिला पंचायत अधिकारी शशि बाला ने कहा कि जब उनकी पीढ़ी के लोग सरकारी सेवा में आए थे तो उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों से हिंदी में कार्य करने की प्रेरणा मिली और भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘प्रशासनिक शब्दावली’ से काफी सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में न्यायालय के मामलों के अलावा अन्य सभी पत्राचार एवं दैनिक कार्य हिंदी में ही किए जाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान कवि दिलीप कुमार ने कुदरत का कहर, होशियार सिंह ने कई लड़ते चले गए, अजीत दीवान ने हिंद हिंदी हमारी जान, कार्तिक ने भाषाओं के उपवन को सींचती हमारी कालिंदी हिंदी, सुशील गौतम ने मैं कुछ लिखना चाहती हूं, शब्दों से दुनिया की सोच को बदलना चाहती हूं, राकेश ने जो कल थे वो आज नहीं, लाल चंद ठाकुर ने जिसने सब कुछ दिया और बदले में कुछ नहीं लिया, डा. पिंकी ने हिंदी हमारी पहचान, दिनाक्षी ने ऐ हिन्दी! सागर की लहरें तेरा गीत गाती, ऋतिक ने बहुत दिन बाद उठाई कलम, अशोक सोनी ने शिक्षा पर करो विचार, डाॅ ओ.पी. शर्मा ने हिंदी से है हिंदोस्तान आदि रचनाएं प्रस्तुत कीं। प्रसिद्ध गजलकार मुनीष तन्हा ने शायराना अंदाज में मंच संचालन करके खूब समां बांधा। हिंदी दिवस पर फल प्रसंस्करण से संबंधित अनीता ठाकुर और वरिष्ठ साहित्यकार दिलीप कुमार को भी सम्मानित किया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

स्वर्ण जयंति रथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए 8 अप्रैल तक तय हों कार्यक्रमः सत्ती

रथ यात्रा के प्रबंधों को लेकर सत्तपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में हुई बैठक ऊना  : 15 अप्रैल से आरंभ होने वाली स्वर्ण जयंती रथ यात्रा के प्रबंधों को लेकर आज डीआरडीए हॉल ऊना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सत्ती ने डाईट देहलां में एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत किया पौधारोपण

ऊना – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज डाईट देहलां में एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत द्रेक का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिना शिक्षक स्कूल 350 से घटकर 40 के आसपास रह गए, सिंगल टीचर स्कूलों की संख्या में भी काफी कमी – रोहित ठाकुर

 शिक्षा मंत्री ने जुब्बल के सनबीम इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत शिमला, 30 अक्टूबर – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षकों का दायित्व और...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

एक गलती की तो छात्रों पर लग सकता है 2 साल का बैन : CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी की सख्त गाइडलाइंस

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। अब परीक्षा शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं एग्जाम में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स परीक्षा की...
Translate »
error: Content is protected !!