चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा है कि भारत चुनाव आयोग ने गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल को जालंधर का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया है, जबकि गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल को नियुक्त किया गया है। निर्वाचन आयोग ने इससे पहले मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सारंगल के तबादले का निर्देश दिया था और यह भी कहा था कि उन्हें उनके गृह जिले में नियुक्ति नहीं दी जानी चाहिए।
बता दें, कुछ दिन पहले ही भारत चुनाव आयोग ने एक शिकायत के आधार पर जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल का तबादला करने का निर्देश दिया था। इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि उन्हें उनकी वर्तमान पोस्टिंग से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए, जो उनका गृह जिला नहीं है।