हिमाचल कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा ? प्रतिभा सिंह बोलीं …. कद्दावर नेता को ही कांग्रेस की कमान मिलनी चाहिए

by

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन 6 महीने से नहीं हुआ है, जिससे नए प्रदेश अध्यक्ष की चर्चा तेज हो गई है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन बीते लगभग 6 महीने से नहीं हो पाया है।

इस बीच मौजूदा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। यानी नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज है। सियासी गलियारों में इन चर्चाओं के बीच बेटे विक्रमादित्य सिंह का समर्थन करते हुए । प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में संगठन की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए।  यह निर्णय आलाकमान के अधिकार क्षेत्र में आता है। लेकिन हिमाचल के कद्दावर नेता को ही कांग्रेस की कमान मिलनी चाहिए, ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी का अध्यक्ष महज औपचारिक नहीं होना चाहिए, बल्कि उसे मजबूत और प्रभावी होना चाहिए। पार्टी को वीरभद्र सिंह के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, जिन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्रवाद और गुटबाजी को कभी भी हावी नहीं होने दिया।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोग आज भी प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यों को याद करते हैं और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की जरूरत है. पार्टी आलाकमान जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन कर प्रदेश में कांग्रेस संगठन को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाएगा। ताजा हालातों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि हिमाचल की सियासी फिजाओं में गुटबाजी की बू आने लगी है. हिमाचल में वीरभद्र कांग्रेस से अब सुक्खू कांग्रेस बनाने का सियासी खेल शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री अपने गुट से अपने सिपहसलार को संगठन की बागडोर देना चाहते हैं। यही वजह है कि प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हुई है. इसका क्या अंजाम होगा ये देखना होगा।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब का किसान अर्थ व्यवस्था की रीड की हड्डी : खन्ना

होशियारपुर, 29 अक्टूबर :  भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने में किसान भाइयों का अहम् योगदान है और किसान अर्थ व्यवस्था की रीड की हड्डी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर-चंबा-नाहन में खुलेंगे तीन नए नर्सिंग संस्थान

90 फीसदी अनुदान देगा केंद्र, राज्य सरकार ने साइन किया एमओयू एएम नाथ। शिमला हिमाचल में तीन नए नर्सिंग संस्थान जल्द ही खुलेंगे। इनमें हमीरपुर, चंबा और नाहन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भूमि और फ्लैट अफसर अब अपनी पोस्टिंग वाले स्थानों पर नहीं सकेंगे खरीद : 15 फरवरी 2016 को जारी निर्देशों को रद्द करने और 12 जनवरी 1996, 16 अगस्त 1997 और 26 सितंबर 2012 के निर्देशों को बहाल करने का निर्णय

शिमला : प्रदेश में 50 से अधिक श्रेणी के अफसर अब अपनी पोस्टिंग वाले स्थानों पर भूमि और फ्लैट नहीं खरीद सकेंगे। सरकार ने इस संबंध में 15 फरवरी 2016 को जारी निर्देशों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तीनों निर्दलीय विधायकों इस्तीफों पर निर्णय नहीं करने को लेकर हिमाचल विधानसभा सचिवालय को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब किया तलब

शिमला , 10 अप्रैल :  हिमाचल प्रदेश के तीनों निर्दलीय विधायकों की इस्तीफा मंजूर न करने सम्बंधी याचिका पर बुधवार को हिमाचल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश एम. रामचंद्र राव की अध्यक्षता वाली...
Translate »
error: Content is protected !!