हिमाचल पुलिस ने चिट्टे के सौदागर को अमृतसर से धर दबोचा

by
एएम नाथ। धर्मशाला, 13 फ़रवरी । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चिट्टे के किंगपिन को अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार किया है।
नूरपुर पुलिस को यह कामयाबी पूर्व में चिट्टे के साथ पकड़े गए कांगड़ा जिला के फतेहपुर निवासी पति पत्नी से पूछताछ के बाद मिली है। पुलिस ने चिट्टे के सौदागर को अमृतसर के मजीठा जिला के अवदाल से धर दबोचा है। आरोपित की पहचान जज सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी अवदाल तहसील मजीठा जिला अमृतसर के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि पुलिस थाना नूरपुर के अधीन कंडवाल बैरियर के साथ नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर HP-88-7916 ( I-20 Car ) में सवार रवि कुमार पुत्र किशोर चंद व शिल्पा पत्नी रवि कुमार दोनों निवासी गांव झाझवा तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 109.52 ग्रांम हीरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। यह मामला बीते साल 16 अक्टूबर 2024 को दर्ज हुआ था।
वहीं इस मामले में गिरफतार आरोपितों से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच के आधार पर यह पाया गया है कि इस अभियोग में और भी लोग नशे के इस अवैध कारोबार में शामिल है। जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगातार अमल में लाई जा रही थी।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुये वीरवार को इस अभियोग में शामिल एक अन्य आरोपी जज सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी अवदाल तहसील मजीठा जिला अमृतसर को उसके रिहायशी मकान (अवदाल अमृतसर) में छापामारी करके गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफतार आरोपी जज सिंह एक अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर पंजाब में पहले से ही पांच मामले नशे को लेकर दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर माताओं- बहनों के मंगलसूत्र बिकवा रही सरकार : जयराम ठाकुर

अपनी नाकामी सुधारने के बजाय बेशर्मी दिखा रही सरकार लोगों की जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं, यह बात मुख्यमंत्री क्यों नहीं समझते एएम नाथ। शिमला : मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर उठाए थे सवाल राज्यपाल ने : मुख्यमंत्री ने जवाबी पत्र भेजकर उनकी राज्यपाल पद पर नियुक्ति संबंधी पूछी योग्यता

चंडीगढ़ : राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच शुरु हुई तनातनी कम होती नहीं दिखाई दे रही है। राज्यपाल ने जहां सोमवार को मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे, वहीं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

होटल की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़…4 महिलाएं रैस्क्यू, 2 पर मामला दर्ज

एएम नाथ। सोलन : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में पुलिस थाना नालागढ़ के तहत आने वाले चौकीवाला क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में चल रहे देह व्यापार का...
Translate »
error: Content is protected !!