हिमाचल प्रदेश की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को 2 बार डिजिटल अरेस्ट रखा : उड़ा ले गए 1 करोड़ 6 लाख रुपये

by
पंचकूला  : हरियाणा के पंचकूला में हिमाचल प्रदेश की रिटायर्ड महिला प्रोफसर को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 6 लाख रुपये ठग लिए. हरियाणा पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से अब गिरफ्तार किया है।  पंचकूला साइबर पुलिस थाना पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
साइबर पुलिस थाना के इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने बताया कि 17 सितंबर को एक शिकायत आई थी. सुनीला मलिक नाम की महिला पंचकूला के सेक्टर-4 में रहती हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि वह शिमला में यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर पद से हाल ही में रिटायर हुई हैं. 7 सितंबर को एक व्हाट्सएप कॉल वीडियो कॉल आई थी और व्हाट्स एप में मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारी की फोटो लगी थी।
कॉल के दौरान मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर हेमराज के नाम से उन्हें धमकाया गया और कहा कि उन्होंने पटेल नामक व्यक्ति मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया है. इस आरोपी के घर से कुछ दस्तावेज आपके नाम के मिले हैं. पुलिसकर्मी ने मेरी डेबिट कार्ड की फ़ोटो भेजी तो मैं डर गई. उन्होंने मेरी गिरफ्तारी का जाली लेटर बनाकर भी मुझे भेजा और कहा कि इन्वेस्टिगेशन चलने तक फ़ोन नहीं काटना है।
           महिला ने बताया कि मुझे करीब 52 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और फिर कहा कि आपको 90 लाख रुपये खाते में डालने होंगे, तभी आप बच पाएंगी. महिला प्रोफेसर ने बताया कि डर के मारे 7 सितंबर को अकाउंट में 90 लाख रुपये डाल दिए. उसके बाद भी उन्होंने मुझे डिजिटल अरेस्ट करके रखा और मेरे से दोबारा से 9 सिंतबर को 16 लाख अकाउंट में डलवाए. कुल मिलाकर पूर्व प्रोफेसर के साथ 1 करोड़ 6 लाख रुपये की ठगी की गई. बाद में महिला ने पुलिस को शिकायद दी।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने इस पूरे मामले में एक मोहम्मद इरफान नाम के व्यक्ति को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है और आरोपी को बुधवार को पंचकूला कोर्ट मे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. सत्येंद्र नरवाल ने बताया कि रिमांड के दौरान और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और कुछ पैसा रिकवर किया जाएगा. आरोपी को दोबारा से गुजरात और मध्य प्रदेश में ले जाया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली व मुफ्त फोन सेवा 1098 से करवाया अवगत

पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चवाड़ी व प्राथमिक विद्यालय ओइल में आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम सोशल मीडिया पर चल रही ब्लैकमेलिंग, बाल-मजदूरी, बाल-विवाह की बुराई व बाल-शोषण को लेकर हुई विशेष...
article-image
पंजाब

जून के अंत तक मुकम्मल होगा श्री खुरालगढ़ साहिब प्रोजैक्ट, कार्य युद्ध स्तर पर जारी: अपनीत रियात

ऐतिहासिक स्थान से जुड़ी सडक़ों को चौड़ा व मजबूत करने के अलावा रिटेनिंग वाल बनाने का प्रस्ताव तैयार समागम के दौरान पेश आती पीने वाले पानी की सप्लाई की समस्या का हल करने का...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शन के लिए जगह सुनिश्चित हो : मौलिक अधिकारों में संतुलन होना चाहिए, बल प्रयोग आखिरी विकल्प हो

चंडीगढ़  : किसान आंदोलन को लेकर मंगलवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि मौलिक अधिकारों में संतुलन होना...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

बहन रीता देवी ने दी मुखाग्नि: चाइना बार्डर पर शहीद हुए रोहित का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

धर्मशाला, 04 जनवरी :  अरूणाचल प्रदेश में सेना की अटलरी बटालियन में चाईना बार्डर पर पेट्रोलियम के दौरान शहीद हुए जिला काँगड़ा के शाहपुर विधानसभा के तहत लंज खास पंचायत के 25 वर्षीय रोहित...
Translate »
error: Content is protected !!