हिमाचल प्रदेश की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को 2 बार डिजिटल अरेस्ट रखा : उड़ा ले गए 1 करोड़ 6 लाख रुपये

by
पंचकूला  : हरियाणा के पंचकूला में हिमाचल प्रदेश की रिटायर्ड महिला प्रोफसर को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 6 लाख रुपये ठग लिए. हरियाणा पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से अब गिरफ्तार किया है।  पंचकूला साइबर पुलिस थाना पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
साइबर पुलिस थाना के इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने बताया कि 17 सितंबर को एक शिकायत आई थी. सुनीला मलिक नाम की महिला पंचकूला के सेक्टर-4 में रहती हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि वह शिमला में यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर पद से हाल ही में रिटायर हुई हैं. 7 सितंबर को एक व्हाट्सएप कॉल वीडियो कॉल आई थी और व्हाट्स एप में मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारी की फोटो लगी थी।
कॉल के दौरान मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर हेमराज के नाम से उन्हें धमकाया गया और कहा कि उन्होंने पटेल नामक व्यक्ति मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया है. इस आरोपी के घर से कुछ दस्तावेज आपके नाम के मिले हैं. पुलिसकर्मी ने मेरी डेबिट कार्ड की फ़ोटो भेजी तो मैं डर गई. उन्होंने मेरी गिरफ्तारी का जाली लेटर बनाकर भी मुझे भेजा और कहा कि इन्वेस्टिगेशन चलने तक फ़ोन नहीं काटना है।
           महिला ने बताया कि मुझे करीब 52 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और फिर कहा कि आपको 90 लाख रुपये खाते में डालने होंगे, तभी आप बच पाएंगी. महिला प्रोफेसर ने बताया कि डर के मारे 7 सितंबर को अकाउंट में 90 लाख रुपये डाल दिए. उसके बाद भी उन्होंने मुझे डिजिटल अरेस्ट करके रखा और मेरे से दोबारा से 9 सिंतबर को 16 लाख अकाउंट में डलवाए. कुल मिलाकर पूर्व प्रोफेसर के साथ 1 करोड़ 6 लाख रुपये की ठगी की गई. बाद में महिला ने पुलिस को शिकायद दी।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने इस पूरे मामले में एक मोहम्मद इरफान नाम के व्यक्ति को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है और आरोपी को बुधवार को पंचकूला कोर्ट मे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. सत्येंद्र नरवाल ने बताया कि रिमांड के दौरान और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा और कुछ पैसा रिकवर किया जाएगा. आरोपी को दोबारा से गुजरात और मध्य प्रदेश में ले जाया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

सिगनल ट्रेनिंग सैन्टर जबलपुर में भर्ती 22 मार्च से

ऊना, (9 फरवरी) – इकाई मुख्यालय कोटा के तहत सिगनल ट्रेनिंग सैन्टर जबलपुर में 22 मार्च से भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण मेजर...
पंजाब

स्थानीय निकाय चुनावों  संबंधी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव आयोग की हिदायतों से करवाया गया परिचित

जिला चुनाव अधिकारी ने चुनाव अधिकारियों को सुचारु रुप में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करने के दिए निर्देश कहा,  चुनाव में नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को नो ड्यू सर्टिफिकेट पेश करने की जरुरत नहीं...
article-image
पंजाब

जे.सी.डी.ए.वी कालेज में लगा स्टेम सैल रजिस्ट्रेशन कैंप : कालेज के विद्यार्थियों ने स्टेम सैल दान के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन

होशियारपुर, 24 अगस्त: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देश पर आज जे.सी.डी.ए.वी कालेज दसूहा में तीसरा स्टेम सैल रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में कालेज के विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़ कर...
article-image
पंजाब

दिव्या और रिया रही प्रथम : खालसा कालेज में बीए बीएड के दूसरे समैसटर के नतीजों में दिव्या और बीएससी बीएड में रिया रही प्रथम

गढ़शंकर : बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में चल रहे चार वर्षीय इंटैगरेटिड र्कोस बीएबीएड व बीएससी बीएड के दृतीय समैसटर का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!