हिमाचल प्रदेश में 16 और 17 जनवरी को कुछ इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना

by

शिमला  :  हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, जल्दी ही प्रदेश का मौसम बदलने वाला है। विभाग ने बताया है कि आने वाली 16 और 17 जनवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में ठंड तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के औसत तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान मौसम के बदलने के साथ ही पारा और नीचे जाने की संभावना बनी हुई है। आइये जानते हैं कि भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम को लेकर और क्या अपडेट दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना 17 और 17 जनवरी के अलावा भी बनी हुई है। इस दौरान 4 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 16-17 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, वहीं निचले इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है।

इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी :  मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इन जिलों में किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन के साथ मंडी, कुल्लू और मनाली में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग से मिले अपडेट के अनुसार, शनिवार को शिमला में दिनभर बादल छाए रहे। हालांकि, शिमला के तापमान में वृद्धि देखने को मिली है। प्रदेश के दूसरे इलाकों में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में तापमान नीचे जाने के बाद ठंड और बढ़ने की संभावना है।

क्या है वजह : मौसम विभाग ने 17 जनवरी तक प्रदेश के मौसम को लेकर अपडेट दिया है। विभाग ने बताया है कि इस दौरान प्रदेश का मौसम खराब रहेगा। आईएमडी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा। 17 जनवरी के बाद राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ इलाकों में जरूर बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर भर्ती हेतू साक्षात्कार शिविर 15 को अम्ब और 16 को बंगाणा में

ऊना, 12 दिसम्बर – एसआईएस इंडिया लिमिटेड रीजनल ट्रैनिंग एकादमी बिलासपुर (झबोला) द्वारा सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के विभिन्न पद भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए भर्ती अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि बेरोजगारों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर उपचुनाव की अधिसूचना जारी : पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया

हमीरपुर 14 जून। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के लिए होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई। एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने अधिसूचना जारी करते...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केंद्र ने बुलाई हाई लेवल बैठक : नए हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों का विरोध जारी

नई दिल्ली : हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून में कड़ी सजा के प्रावधान को लेकर देश के कई राज्यों में ट्रक ड्राइवरों का तीन दिवसीय विरोध-प्रदर्शन जारी है। अब इस प्रदर्शन की गूंज केंद्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसीएचसी हरोली में डॉक्टरों के निरीक्षण दौरों का रिकॉर्ड रखेंः डीसी

जिलाधीश राघव शर्मा ने हरोली डीसीएचसी में जाकर फीडबैक ली ऊना – उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने डीसीएचसी हरोली का दौरा कर फीडबैक ली। इस दौरान एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, सीएमओ डॉ. रमण कुमार...
Translate »
error: Content is protected !!