एएम नाथ। शिमला : हिमाचल में चल रहे सियासी संकट के बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। जयराम ने कहा है कि प्रदेश में बने हालातों से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस का सत्ता में रहना कठिन है।
आपसी लड़ाई की वजह से कांग्रेस सरकार का सत्ता में रहने का कोई अधिकार नैतिक अधिकार नहीं है। ऐसे में प्रदेश में कुछ भी हो सकता है। ऐसे में कार्यकर्ता तैयार रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की आपसी लड़ाई की वजह से सता में रहना कठिन है मंत्रिमंडल की बैठक से मंत्री भाग रहे हैं कुछ अपना इस्तीफा दे रहे हैं। विधानसभा के अंदर विधायक सरकार के खिलाफ है। ऐसे हालातों आने वाले समय में कुछ भी हो सकता है।