एएम नाथ। कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में अब ग्रामीण भी खुद ही मोर्चा संभावने लगे हैं। लगातार चिट्टा तस्करों के पकड़ने वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं, अब नशा तस्करों और एडिक्ट की पिटाई भी लोग कर रहे हैं। अब कुल्लू से एक और वीडियो सामने आई है, जिसमें ग्रामीणों में चिट्टे के सेवन करने वाले युवकों को पकड़ा और फिर उन्हें पिटाई कर डाली।
जानकारी के अनुसार, कुल्लू के जिले के नशाला गांव की वीडियो सामने आई है। यहां पर ग्रामीणों ने नशा तस्करों को पकड़ा और फिर उनकी तलाशी ली. तलाशी में आरोपियों से भांग और चिट्टा बरामद किया गया। इस दौरान आरोपियों के पास से फॉयल पेपर भी मिला और इसमें चिट्टा छुपाया गया था. ग्रामीणों ने इस दौरान युवक से पूछताछ भी की। एक युवक ने बताया कि वह चिट्टा लेता है। चार युवकों को ग्रामीणों ने लाइन में बिठाया और फिर उनकी पिटाई भी की। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है और साथ ही नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कुल्लू और मंडी से आ रहे वीडियो : मंडी जिले के बल्ह में चिट्टे का प्रकोप जोरो पर है। यहां से कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें चिट्टे को लेकर रेड की गई. साथ ही चिट्टे का सेवन करते हुए भी युवक नजर आए। कुल्लू में ही हाल ही में रायसन में रैंज ऑफिसर के बेटे और दो अन्य युवकों ने चिट्टा लेने और बेचने के लिए दबोचा था और पिटाई की थी। गौरतलब है हिमाचल प्रदेश में दो महीने में 9 युवाओं की मौत ड्रग ओवरडोज से हो चुकी है। नशा तस्करी में वकील, पुलिस कर्मी, डॉक्टर से लेकर सरकारी कर्मचारियों की भी गिरफ्तारी हो रही है।