एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा का नवम एवं मॉनसून सत्र 18 अगस्त से 02 सितम्बर, 2025 तक शिमला विधानसभा में आयोजित किया जाएगा।

इस सत्र में कुल 12 बैठकें आयोजित की जाएंगी। पठानिया ने कहा कि राज्यपाल महोदय की संस्तुती के उपरान्त विधानसभा सचिवालय द्वारा आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही माननीय सदस्य अब अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्घित प्रश्न एवं अन्य सूचनाएँ ऑन लाईन तथा ऑफ लाईन माध्यम से विधान सभा सचिवालय को भेज सकते हैं।
पठानिया ने कहा कि 18 अगस्त को सत्र का शुभारम्भ अपराह्न 2:00 बजे होगा तथा प्रथम दिन शोकोदगार होंगे । इस मॉनसून सत्र मे कुल 12 बैठकें होंगी जिसमें 21 अगस्त व 28 अगस्त गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं।
