केंद्रीय विवि के साथ समन्वय स्थापित कर नई पर्यटन परियोजनाएं होंगी तैयार, पर्यटन सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को नवाजा
एएम नाथ। धर्मशाला, 27 सितंबर। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि राज्य में पर्यटन को विकसित करने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित विभिन्न देश की विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों के साथ समन्वय स्थापित नई पर्यटन परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा ताकि हिमाचल देश ही नहीं अपितु विदेशों के लिए एक बेहतरीन पर्यटन गंतव्य के रूप में अपनी पहचान कायम कर सके।


पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने के मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए कईं महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पालमपुर के मैंझा में वैडिंग रिसॉर्ट, हेलीपोर्ट निर्माण, जिले में धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर, नगरोटा बगवां में ओल्ड एज वेलनेस रिजॉर्ट एवं हाई एंड फाउंटेन, परागपुर में गोल्फ कोर्स मैदान, धर्मशाला में धौलाधार बायोडायवर्सिटी पार्क, जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर कार्य जल्द शुरु किया जाएगा। इसके साथ ही नगरोटा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर म्यूजिक फाउंटेन भी स्थापित किया जाएगा जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए साहसिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन अधोसंरचना को विकसित करने के दृढ़ प्रयास कर रही है और भविष्य में सालाना पांच करोड़ पर्यटकों के स्वागत का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने पर्यटन सप्ताह पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया तथा विद्यार्थियों ने विभिन्न लोकनृत्य प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।

इससे पहले केंद्रीय विवि के कुलपति पीके बंसल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्रीय विवि का पर्यटन विभाग पर्यटन में स्वरोजगार की दृष्टि से दस गांव चयनित करेगा चयनित गांवों के युवाओं को पर्यटन को लेकर शोर्ट टर्म कोर्सिज करवाए जाएंगे ताकि ये युवा अपने अपने क्षेत्रों में पर्यटन की दृष्टि से स्वरोजगार आरंभ कर सकें।
इस अवसर पर केंद्रीय विवि के डीन सुमन, एचओडी आशीष नाग तथा कार्यक्रम के संयोजक हरीश गौतम उपस्थित थे।